Israel-Hamas Ceasefire: इजरायल-हमास के बीच छिड़ेगा महायुद्ध! इजरायली पीएम नेतन्याहू ने गाजा को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि हमास शनिवार तक बंधकों को रिहा नहीं करता, तो गाजा पर युद्ध फिर से आरंभ कर दिया जाएगा.

canva

Israel-Hamas Ceasefire: इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि हमास शनिवार तक बंधकों को रिहा नहीं करता, तो गाजा पर युद्ध फिर से आरंभ कर दिया जाएगा. युद्ध विराम पर सवाल तब उठे जब हमास के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि इज़राइल ने समझौते के प्रमुख प्रावधानों का उल्लंघन किया है, जिसके चलते तीन और बंधकों की रिहाई रद्द करनी पड़ी.

नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "यदि हमास शनिवार दोपहर तक हमारे बंधकों को वापस नहीं करता, तो युद्ध विराम समाप्त हो जाएगा और इज़राइली सेना (आईडीएफ) हमास को पूरी तरह पराजित करने तक लड़ाई जारी रखेगी."

इज़राइल कर रहा समझौते का उल्लंघन: हमास

हमास ने इज़राइल पर युद्ध विराम उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने वादों को पूरा करने में असमर्थ है और आगामी बंधकों की रिहाई को अनिश्चित काल के लिए रोक रहा है. हमास की सैन्य शाखा क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा, "हमने इज़राइल के उल्लंघनों और उनकी शर्तों को पूरा न करने को बारीकी से देखा है, जबकि प्रतिरोध ने अपने सभी दायित्वों को निभाया है." इज़राइली सेना की गतिविधियों को लेकर नेतन्याहू ने मंगलवार को ट्वीट कर हमास पर समझौते को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने गाजा पट्टी के अंदर और आसपास सेना को तैनात करने का आदेश दिया है.

अब तक कितने बंदियों की हुई रिहाई?

समझौते के तहत, हमास ने अब तक इज़राइली जेलों में बंद सैकड़ों फ़िलिस्तीनियों के बदले 21 बंधकों को रिहा किया है.

अमेरिका की प्रतिक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यदि शनिवार तक लगभग 70 बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तो इज़राइल को युद्ध विराम पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि "यदि हमास ने इस पर अमल नहीं किया, तो स्थिति और बिगड़ जाएगी." ट्रम्प इस समय व्हाइट हाउस में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की मेजबानी कर रहे हैं और अरब देशों पर दबाव बना रहे हैं कि वे फिलिस्तीनी शरणार्थियों को अपने यहाँ शरण दें.

गाजा में अब तक कितने लोग मारे गए?

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2023 से अब तक इज़राइली हमलों में कम से कम 48,219 फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 111,665 लोग घायल हुए हैं.

हमास ने इसराइल के साथ हुए युद्धविराम समझौते पर अब क्या कहा?

हमास के वरिष्ठ नेता डॉक्टर बासिम नईम ने बीबीसी से कहा कि अगर हालात में सुधार होता है, तो वे बंधकों को रिहा करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, "हमास समझौते को लेकर प्रतिबद्ध है, लेकिन लगातार हो रहे उल्लंघन इसे कमजोर कर रहे हैं."

हमास ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि वह बंधकों की रिहाई रोक रहा है, क्योंकि इज़राइल युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है। इस पर इज़राइल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बंधकों की रिहाई को रोकना खुद में समझौते का उल्लंघन है.

गौरतलब है कि इज़राइल और हमास के बीच हुआ युद्ध विराम समझौता 19 जनवरी को लागू हुआ था, जिसके बाद अब तक हमास ने 16 इज़राइली और 5 थाई बंधकों को रिहा किया है, जबकि इज़राइल ने इसके बदले 566 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है.