इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी जगह उप प्रधानमंत्री को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है. नेतन्याहू को उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 75 वर्षीय नेतन्याहू की प्रोस्टेट सर्जरी हाल ही में सफलतापूर्वक की गई, जिसमें उनकी प्रोस्टेट को हटा दिया गया.
इजराइल के सरकारी कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि नेतन्याहू के मूत्र मार्ग में संक्रमण का पता बुधवार को चला जिसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया. नेतन्याहू की सर्जरी के बाद उनकी देखभाल और इलाज जारी है. जब तक वह अस्पताल में रहेंगे, तब तक उनके करीबी सहयोगी यारीव लेविन, जो इस समय इजराइल के उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री के पद पर कार्यरत हैं, कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में उनकी जिम्मेदारियां संभालेंगे.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू की उम्र 75 वर्ष है और वह इस समय दुनिया के सबसे बुजुर्ग नेताओं में से एक हैं. उनके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (82), नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (78), ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा (79), और पोप फ्रांसिस (88) भी अपनी उम्र के लिहाज से बहुत बुजुर्ग नेता हैं.
नेतन्याहू के स्वास्थ्य को लेकर कई सवाल
नेतन्याहू के स्वास्थ्य में सुधार की खबर के बीच, इजराइल के नागरिकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इस सर्जरी से पहले नेतन्याहू कई सप्ताह से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. डॉक्टरों के अनुसार, सर्जरी पूरी तरह से सफल रही है और नेतन्याहू को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. जुलाई 2023 में नेतन्याहू को डिहाइड्रेशन का अनुभव करने के ठीक एक सप्ताह बाद एरिथमिया से पीड़ित होने के बाद पेसमेकर लगवाने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.