menu-icon
India Daily

Shocking: BF की बात मानी, जंगल में बंधक बनाई गई , 14 साल की लड़की का 10 नाबालिगों ने किया रेप 

Belgium: बेल्जियम में एक लड़की के साथ कई नाबालिगों ने गैंगरेप किया. आरोपियों ने पीड़िता को कई दिनों तक जंगल में बंधक बनाए रखा. आरोपियों की उम्र 11 साल से 16 साल के बीच बताई गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Belgium

Belgium: बेल्जियम से बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई है. यहां 14 साल की एक लड़की को बंधक बनाकर कई बार 10 लोगों द्वारा रेप किया गया. रेप करने वाले सभी नाबालिग थे. रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगरेप में लड़की का प्रेमी और उसके दोस्त शामिल थे. गैंगरेप करने वाले सभी आरोपियों की उम्र 11 से 16 साल के बीच बताई गई है. आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया. इसके बाद पूरे देश के लोगों में गुस्सा फैल गया है. 

ब्रुसेल्स टाइम्स की खबर के अनुसार, लड़की का ब्यॉयफ्रेंड उसे बहला-फुसलकार जंगल में लेकर गया था. जंगल में आने के बाद उसे दो दिनों तक बंधक बनाए रखा गया. इस दौरान उसका कई बार सामूहिक बलात्कार किया गया. गैंगरेप में शामिल सभी बच्चों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है. पीड़ित लड़की की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए उसकी पहचान को गोपनीय रखा गया है. ईस्टर की छुट्टी के दौरान उसका लवर बहलाकर पश्चिमी फ्लैंडर्स के कॉरट्रिजिक के काबाउटरबोस नाम के जंगली इलाके में लेकर गया था.

पुलिस ने शुरू की जांच 

बेल्जियन समाचार आउटलेट नीउव्सब्लैड के अनुसार, आरोपियों ने बारी-बारी से पीड़िता का यौन शोषण किया . हालांकि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि चूंकि सभी आरोपी नाबालिग हैं इस वजह से उनके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती है. सभी की पहचान करने के बाद गिरफ्तारी कर ली गई है और जुवेनाइल कोर्ट द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इस जघन्य अपराध के कारण पूरे देश में गुस्सा है. इस दौरान पीड़िता को एक्सपर्ट की गाइडेंस में रखा गया है जहां उसकी देखभाल की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने हर संदिग्ध पर एफआईआर दर्ज की है जो इस यौन शोषण की घटना में शामिल रहे हैं.