menu-icon
India Daily

'जय श्रीराम' के नारों से गूंजी ब्रिटेन की संसद, शंखनाद के साथ राममय हुआ माहौल

Ram Mandir: ब्रिटेन की संसद भी बीते शुक्रवार को राम नाम की गूंज से भर गई. शंखनाद के साथ पूरी संसद राममय हो गई. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
lord ram
Courtesy: ani

हाइलाइट्स

  • काकभुशुण्डि संवाद की हुई प्रस्तुति
  • भगवान कृष्ण के जीवन को किया याद

Ram Mandir: 22 जनवरी को भारत की अयोध्या में होने वाली प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की धूम देश से लेकर विदेशों में भी है. इस दिन का इंतजार पूरी दुनिया में बेसब्री से से किया जा रहा है. इसी क्रम में बीते शुक्रवार को ब्रिटेन की संसद जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी. संसद में राम मंदिर का जश्न मनाया गया. इसके साथ ही शंख की ध्वनि से पूरी संसद का माहौल राममय हो गया. ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के अंदर युगपुरुष की प्रतिमा भी लगाई गई है. 

united kingdom
united kingdom ani

पूरी संसद में गूंजा राम नाम

ब्रिटेन की सनातन संस्था (SSUK) ने ब्रिटिश संसद में राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की खुशी मनाते हुआ शंखनाद किया. इसके साथ ही भावपूर्ण भजन से एक कार्यक्रम की शुरुआत की गई. हैरो के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने राजराजेश्वर गुरुजी और ब्रह्मर्षि आश्रम, हन्सलो के स्वामी सूर्य प्रभा दीदी के साथ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. यह आध्यात्म आर संसद के सदस्यों की उपस्थिति के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण का प्रतीक बना. 

सुनाया काकभुशुण्डि संवाद

संस्था के सदस्यों ने वहां मौजूद लोगों को काकभुशुण्डि संवाद सुनाया. इसके साथ ही उन्होंने गीता के 12वें अध्याय का अध्ययन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जीवन को याद किया. 

घोषणा पत्र पर किया गया हस्ताक्षर

इस देश के 200 से अधिक मंदिरों, सामुदायिक संगठनों और संघों ने यूके घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए. यह घोषणा पत्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को प्रस्तुत किया जाएगा. 

ब्रिटेन में धार्मिक समुदायों के एक सामूहिक बयान में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का स्वागत करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.