menu-icon
India Daily

क्या गाजा पर हमला करने से पहले इजरायल ने की थी अमेरिका से बात? व्हाइट हाउस ने किया क्लियर

Israel Airstrike: इजरायल ने हमले से पहले अमेरिकी प्रशासन से परामर्श किया था. हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि यह एक रणनीतिक फैसला था या फिर जंग दोबारा शुरू होने का आगाज.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Israel Airstrike

Israel Airstrike: इजरायल ने गाजा, दक्षिणी लेबनान और दक्षिणी सीरिया पर एयरस्ट्राइक की है जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. इसे लेकर व्हाइट हाउस ने पुष्टि कर कहा है कि इजरायल सरकार ने गाजा में रात के समय हमला करने से पहले अमेरिकी प्रशासन से परामर्श किया था. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया, "आज रात गाजा में अपने हमलों के बारे में इजरायलियों ने ट्रम्प प्रशासन और व्हाइट हाउस से परामर्श किया था."

फॉक्स न्यूज पर ब्रॉडकास्ट हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "जैसा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने क्लियर किया है, हमास, हुथिस, ईरान, वे सभी जो न केवल इजरायल, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका को भी टेरराइज करना चाहते हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी- सब कुछ तहस-नहस हो जाएगा."

हमास के ठिकानों को बनाया निशाना: 

इजरायल ने मंगलवार की सुबह गाजा पट्टी में एयरस्ट्राइक की और हमास के ठिकानों को निशाना बनाया गया. यह जनवरी के युद्ध विराम के बाद से उसका सबसे तेज सैन्य अभियान बन गया. इजराइली सेना ने सुबह 2.30 बजे (स्थानीय समय) से ठीक पहले टेलीग्राम पर घोषणा कर बताया था कि वह गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है. साथ ही चेतावनी भी दी थी कि हमास के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी.

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध विराम पर बातचीत रुकी हुई है जिसके चलते हमला किया गया. हालांकि, यह एक रणनीतिक कदम था या फिर 17 महीने के संघर्ष को एक बार फिर से शुरू करने का संकेत था, यह साफ नहीं हो पाया है.