menu-icon
India Daily

पहले सीरिया में गई सत्ता, अब कैंसर से जूझ रही पत्नी गिन रही अपने आखिरी दिन: बशर अल असद पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

सीरिया की पहली महिला आस्मा अल असद को हाल ही में तीव्र मायलोइड ल्यूकेमिया (एक प्रकार का रक्त कैंसर) होने का पता चला है. यह बीमारी असामान्य रूप से आक्रामक है और बोन मैरो तथा रक्त से संबंधित है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bashar al-Assad wife Asma al-Assad suffers from cancer

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की जिंदगी में एक के बाद एक मुश्किलें आ रही हैं. एक ओर जहां सीरिया में सत्ता में उनकी सत्ता चली गई, वहीं अब उनके लिए एक और कठिन समय आ गया है. राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी आस्मा अल असद गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही हैं. डॉक्टर्स ने बताया है कि आस्मा की हालत बेहद नाजुक है और उनके बचने की संभावनाएं 50-50 हैं. 

आस्मा अल असद को हुआ कैंसर

सीरिया की पहली महिला आस्मा अल असद को हाल ही में तीव्र मायलोइड ल्यूकेमिया (एक प्रकार का रक्त कैंसर) होने का पता चला है. मई में सीरिया की सरकार ने यह घोषणा की थी कि आस्मा को इस जानलेवा बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. यह बीमारी असामान्य रूप से आक्रामक है और बोन मैरो तथा रक्त से संबंधित है. आसमा ने पहले भी 2018 में स्तन कैंसर का इलाज करवाया था और 2019 में यह घोषणा की गई थी कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. लेकिन अब, ल्यूकेमिया की वापसी ने उनके स्वास्थ्य को फिर से खतरे में डाल दिया है.

पत्नी की बीमारी और बसर अल असद की मुश्किलें
आस्मा के स्वास्थ्य के बारे में ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वह अब एक कमरे में अकेली रहती हैं और किसी से मिलने नहीं दी जातीं, ताकि संक्रमण का खतरा न बढ़े. उनकी बीमारी के कारण उनका शरीर बहुत कमजोर हो चुका है और उनकी स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. एक विश्वसनीय स्रोत के अनुसार, आसमा के लिए अब बचने की संभावना 50-50 है. उनके पिता, फवाज़ अकरस, जो मॉस्को में उनके साथ हैं, इस समय बेहद परेशान और दुखी हैं.

सीरिया की सत्ता पर बशर अल असद की पकड़ पहले ही कमजोर हो चुकी है, और अब उनकी पत्नी की बीमारी ने इस संकट को और बढ़ा दिया है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि आस्मा की बीमारी के चलते परिवार में तनाव का माहौल है. इस कठिन दौर में बशर अल असद को न केवल अपनी पत्नी की देखभाल करनी पड़ रही है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय दबाव और सीरिया में जारी राजनीतिक अस्थिरता भी उन्हें मानसिक रूप से थका रही है.

परिवार में बढ़ता तनाव और अफवाहें
सीरिया के राष्ट्रपति के परिवार में हालिया अफवाहों का बाजार भी गर्म हुआ है. कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि आस्मा ने रूस में अपने पति से तलाक लेने का फैसला किया है, और वह वहां से बाहर जाना चाहती हैं. हालांकि, क्रेमलिन ने इन रिपोर्ट्स को सिरे से नकारा किया है. स्पोक्सपर्सन दिमित्री पेसकोव ने इन खबरों को पूरी तरह से झूठा बताया और कहा कि इन सबका कोई आधार नहीं है. इस सबके बावजूद, आस्मा की बीमारी के कारण बसर अल असद और उनका परिवार मानसिक रूप से संघर्ष कर रहा है, और यह स्थिति सीरिया के भीतर और बाहर के उनके समर्थकों के लिए भी चिंता का विषय बन चुकी है.