menu-icon
India Daily

असद और इजरायल के बीच सीक्रेट डील का खुलासा, हवाई हमला न करने के बदले सीरिया के सैन्य ठिकानों, मिसाइल डिपो की डिटेल सौंपी

सीरिया से भागने के बाद अपने पहले बयान में बशर अल-असद ने कहा कि दमिश्क के पतन के बाद उनका देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन पश्चिमी सीरिया में उनके बेस पर हमला होने के बाद रूसी सेना ने उन्हें वहां से निकाल लिया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
बशर अल-असद ने इजरायल से की डील
Courtesy: Social Media

Syria Civil War:  सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की हूकूमत पर अब विद्रोही गुट का कब्जा हो गया है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, तुर्की के हुर्रियत अखबार के टिप्पणीकार अब्दुलकादिर सेल्वी ने बड़ा दावा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर असद ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रस्थान से पहले कथित तौर पर देश के सैन्य ठिकानों के कॉर्डिनेंट इजरायल को उपलब्ध कराए थे.

तुर्की के हुर्रियत अखबार के टिप्पणीकार अब्दुलकादिर सेल्वी ने कहा,'  "एक विश्वसनीय स्रोत" ने उन्हें बताया कि असद ने कथित तौर पर एक लिस्ट दी थी " जिसमें हथियारों के डिपो, मिसाइल सिस्टम और युद्धक विमानों के स्थान को प्वाइंट करते हुए यह गारंटी देने के लिए कि इजरायल उनकी उड़ान के दौरान उन्हें निशाना नहीं बनाएगा. सेल्वी का मानना ​​है कि, सीरिया में लक्ष्यों पर बाद में इजरायल द्वारा किए गए सटीक हमलों को देखते हुए, स्रोत द्वारा प्रदान की गई जानकारी "केवल एक मनगढ़ंत कहानी नहीं लगती.

बशर अल-असद के देश छोड़ने से पहले इजरायल की विशेष भूमिका

इस दौरान टिप्पणीकार अब्दुलकादिर सेल्वी ने यह भी जिक्र किया कि सीरिया से बशर अल-असद के प्रस्थान के बारे में "कुछ विवरण हैं", "जो विशेष रूप से इजरायल की भूमिका से जुड़े हुए हैं," और सेल्वी "उचित समय पर उनका खुलासा करेंगे. नवंबर के आखिर में, सशस्त्र विपक्षी समूहों ने सीरियाई सरकारी बलों द्वारा कब्जा किए गए ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमला किया था. दरअसल, 8 दिसंबर को, वे दमिश्क में घुस गए, जिससे सरकारी सैनिकों को राजधानी से हटना पड़ा. बशर असद ने सीरिया के राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया और देश छोड़ दिया.

8 दिसंबर को उन्हें रूस ले जाने का किया फैसला

असद ने अपने पहले बयान में खुलासा कि रूसी बेस पर ड्रोन से हमला किए जाने के बाद, रूसियों ने 8 दिसंबर की रात को उन्हें रूस ले जाने का फैसला किया. पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति ने कहा, "जैसे-जैसे क्षेत्र में हालात बिगड़ते गए, रूसी सैन्य बेस पर भी ड्रोन हमलों के कारण तेज हमले होने लगे. बेस से बाहर निकलने का कोई साधन न होने के कारण, मास्को ने अनुरोध किया कि बेस की कमान रविवार 8 दिसंबर की शाम को रूस के लिए तत्काल निकासी की व्यवस्था करे."

सीरिया में अंतरिम सरकार के 1 मार्च, 2025 तक चलने की उम्मीद

बता दें कि, बीते 10 दिसंबर को, मोहम्मद अल-बशीर, जिन्होंने जनवरी 2024 से इदलिब प्रांत में तथाकथित सीरियाई मुक्ति सरकार का नेतृत्व किया था. उन्होंने सीरिया की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में अपनी नियुक्ति की घोषणा की. अंतरिम अवधि 1 मार्च, 2025 तक चलने की उम्मीद जताई जा रही है.