Bark Air: इंसानों की तरह कुत्तों को भी हवाई यात्रा की सहूलियत मिलेगी. अमेरिका की एक कंपनी ने यह ऐलान किया है. रिपोर्ट के अनुसार, कु्त्तों के लिए अमेरिका में बार्क एयरलाइंस शुरु की गई है. यह एयरलाइंस खास तौर पर कुत्तों को हवाई यात्रा की सुविधा देगी.कुत्तों के लिए खिलौने वाली कंपनी बार्क ने इस जेट एयरलाइंस के साथ मिलकर इस सेवा की शुरुआत की है. बार्क एयर का डिजाइन इस तरह किया गया है कि इसमें किसी भी नस्ल के कुत्ते अपने मालिक के साथ शानदार हवाई यात्रा कर सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, बार्क एयर ने अपनी वेबसाइट्स पर लिखा कि बार्क एयर दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जो कुत्तों को आरामदायक फ्लाइट की सुविधा देगी. इस फ्लाइट में कुत्तों के लिए एक विशेष क्रू को भी तैनात किया गया है. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बार्क एयर ने लिखा कि कुत्तों को लेकर पहली फ्लाइट अब 30000 फीट की ऊंचाई पर है.इस फ्लाइट ने गुरुवार को न्यूयॉर्क से लॉस एंजिलिस के लिए उड़ान भरी.
कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा कि अब कुत्तों को भी शानादार हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी. इस फ्लाइट में हमारी सबसे पहली प्राथमिकता कुत्ते हैं. उनकी हर सुविधा के लिहाज से इस एयरलाइंस की शुरुआत की गई है. कंपनी ने बताया कि वह इस प्रोजेक्ट पर बीते दस सालों से काम कर रही थी. अब हम ऐसा करने में सफल रहे हैं. कुत्तों भी अच्छी और राहत भरी हवाई यात्रा डिजर्व करते हैं.
कंपनी ने बताया कि अभी बार्क एयर की शुरुआत न्यूयॉर्क से लंदन और न्यूयॉर्क से लॉस एंजिल्स तक ही है. आगे आने वाले समय में कंपनी अपने रूट में विस्तार करेगी. कंपनी ने बताया कि बार्क एयर में सफर करने के लिए कुत्ते और उसके मालिक को घरेलू उड़ान के लिए 6 हजार डॉलर की कीमत चुकानी होगी. वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट के टिकट की कीमत 8 हजार डॉलर रखी गई है. कंपनी का कहना है कि इस फ्लाइट में 18 साल कम उम्र के व्यक्ति को यात्रा करने की अनुमति नहीं है.