California Temple Attack: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित चिनो हिल्स में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने भारत विरोधी और हिंदू विरोधी भित्तिचित्रों से क्षतिग्रस्त कर दिया. यह घटना हिंदू समुदाय के लिए गहरी चिंता का विषय बन गई है. मंदिर की दीवारों पर 'हिंदुओं वापस जाओ' जैसे नफरत भरे नारे लिखे गए, जिससे वहां की धार्मिक शांति भंग करने की कोशिश की गई.
आपको बता दें कि यह घटना अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर बढ़ रहे हमलों की एक और कड़ी है. पांच महीने पहले भी कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो में स्थित एक अन्य बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में इसी तरह के भड़काऊ संदेश लिखे गए थे. ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी से हिंदू समुदाय में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है.
हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
वहीं मंदिर पर हुए इस हमले की पुष्टि बीएपीएस संगठन के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने की. उन्होंने कहा, ''हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. हम शांति और करुणा के जरिए इस तरह की नफरत को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'' बता दें कि हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और अमेरिकी जांच एजेंसियों से मामले की गहराई से जांच करने की मांग की. संगठन ने एफबीआई प्रमुख काश पटेल, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड और चिनो हिल्स पुलिस विभाग से इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया.
अमेरिका में बढ़ रहे हिंदू विरोधी अपराध
बताते चले कि उत्तरी अमेरिका में हिंदुओं के गठबंधन (CoHNA) ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अमेरिका में हिंदू विरोधी घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. वहीं पिछले साल मई में कैलिफोर्निया नागरिक अधिकार विभाग (CRD) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया में हिंदू विरोधी घृणा अपराध धार्मिक पूर्वाग्रह का दूसरा सबसे अधिक रिपोर्ट किया जाने वाला अपराध बन गया है.
यह आंकड़े दर्शाते हैं कि हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे हिंदू नागरिकों में असुरक्षा की भावना जन्म ले रही है.
हालांकि, इस घटना के बाद कई हिंदू संगठनों ने एफबीआई और स्थानीय पुलिस से इस मामले की गहराई से जांच करने की अपील की है. उनका कहना है कि अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.