MP Murder Conspiracy: बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद अनवारुल अजीम बुधवार को कोलकाता में मृत पाए गए हैं. बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उन्होने कहा कि सांसद की कोलकाता में हत्या कर दी गई . बांग्लादेश पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके लापता होने के बाद से ही उनकी तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उनका फोन पिछले कुछ दिनों से बंद आ रहा था.
सांसद अनवारुल अजीम 12 मई को भारत पहुंचने के बाद उन्हें आखिरी बार 13 मई की दोपहर को देखा गया था. उस समय वो अपने दोस्तों के साथ मेडिकल चेकअप के लिए कोलकाता के पास बिधाननगर स्थित एक घर में गए थे. उनके पारिवारिक मित्र के अनुसार, अनवारुल अजीम ने बताया था कि वो दिल्ली की यात्रा करेंगे लेकिन 13 मई के बाद से उनके साथ कोई संपर्क नहीं हुआ.
सांसद के परिवार ने बांग्लादेश की PM शेख हसीना से इस बारे में चिंता जताई थी. उन्होंने अनवारुल अजीम का पता लगाने के लिए दिल्ली और कोलकाता में राजनयिकों से संपर्क किया था. कोलकाता में बांग्लादेश दूतावास जांच भी कर रहा था. जानकारी के अनुसार, सांसद की बेटी मुमतरीन फिरदौस ने मंगलवार को ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के खुफिया विभाग में अपने पिता के लापता होने के संबंध में शिकायत की थी.
अनवारुल अजीम जेनेदाह-4 निर्वाचन क्षेत्र से अवामी लीग की टिकट से सांसद थे. मामला इस लिए भी गंभीर हो जाता है की वो सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद हैं. उनकी इस प्रकार से हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा और डर दोनो हैं. हालांकि, सांसद की मौत से जुड़ी सारी जानकारी सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.