बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, छात्रों ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक घर में की तोड़फोड़
बांग्लादेश में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा भड़क उठी है. छात्रों के एक हिंसक समूह ने ढाका के धनमंडी-32 स्थित बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक घर में तोड़फोड़ की है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब प्रधानमंत्री शेख हसीना का ऑनलाइन संबोधन होने वाला था.
बांग्लादेश में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा भड़क उठी है. छात्रों के एक हिंसक समूह ने ढाका के धनमंडी-32 स्थित बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक घर में तोड़फोड़ की है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब प्रधानमंत्री शेख हसीना का ऑनलाइन संबोधन होने वाला था. प्रदर्शनकारी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं और इस वक्त भी भारी हिंसा जारी है.
छात्रों का हिंसक प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, छात्रों का एक समूह अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा था. प्रदर्शन के दौरान छात्रों का गुस्सा हिंसक हो गया और उन्होंने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक घर पर हमला कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने घर में तोड़फोड़ की और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इस घटना के समय प्रधानमंत्री शेख हसीना का ऑनलाइन संबोधन होने वाला था.
अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग
प्रदर्शनकारी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि अवामी लीग सरकार देश में तानाशाही शासन चला रही है और विपक्षी दलों को दबा रही है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शेख हसीना के इस्तीफे की मांग की.
भारी हिंसा जारी
इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में नहीं है और भारी हिंसा जारी है. इस घटना ने बांग्लादेश की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है और देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.