menu-icon
India Daily

यूनुस सरकार ने बांग्लादेशियों के खिलाफ छेड़ा 'ऑपरेशन डेविल हंट', अब तक 40 गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?

ढाका के बाहरी इलाके में अवामी लीग के एक नेता के घर में तोड़फोड़ के दौरान एक छात्र समूह के कार्यकर्ताओं पर हुए हिंसक हमले के बाद बांग्लादेश में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
अवामी लीग के नेता के घर पर हमले के बाद 40 लोग गिरफ्तार
Courtesy: Social Media

Bangladesh Violence: बांग्लादेश के ढाका के बाहरी इलाके में अवामी लीग के एक नेता के घर में तोड़फोड़ के दौरान एक छात्र समूह के कार्यकर्ताओं पर हुए हिंसक हमले के बाद बांग्लादेश में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं और स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऑपरेशन डेविल हंट की शुरुआत के बाद से ढ़ाका पुलिस ने  इनकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ शुरू कर दी है.

शुक्रवार रात हुआ हमला

‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश’ की खबर के मुताबिक, यह हमला शुक्रवार रात गाजीपुर जिले के दक्षिणखान इलाके में हुआ था. हमलावरों ने अवामी लीग के सभी चिह्नों को नष्ट करने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था. इस हिंसक हमले में कम से कम 14 लोग घायल हो गए, जिनमें छात्र और आम लोग शामिल हैं. यह हमलावर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी, अवामी लीग के खिलाफ थे और उनके चिह्नों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे.

ऑपरेशन डेविल हंट

बांग्लादेश की सरकार ने इस हिंसा के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ का आदेश दिया था. गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक चौधरी जाबेर सादिक ने शनिवार को बताया कि इस ऑपरेशन के तहत जिले के विभिन्न हिस्सों से 40 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई तब की गई जब छात्रों और आम नागरिकों पर हमले के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया.

अब कैसे हैं हालात!

हालांकि, इस हिंसक घटना के बाद बांग्लादेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. प्रशासन ने गिरफ्तारियों के बाद और भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उस उग्र भीड़ के कारण कम से कम 14 लोग गाजीपुर शहर के दक्षिणखान इलाके में हमले की चपेट में आकर घायल हो गए. यह हिंसा पूर्व मुक्ति संग्राम मामलों के मंत्री मोजम्मेल हक के आवास पर हमले के दौरान हुई थी. इसके बाद हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज हो गया है. कार्यवाहक मोहम्मद यूनिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन डेविल हंट चलाया था.