Champions Trophy 2025

भारत से अनबन के बीच बांग्लादेश ने दिखाई अपनी ताकत, मोहम्मद यूनुस ने सेना से युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा

Bangladesh Army Military exercises: भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इस समय तल्ख दौर से गुजर रहे हैं. शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख बनाए गए मोहम्मद यूनुस लगाातर भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Social Media

Bangladesh Army Military exercises: बांग्लादेश की सेना ने चटगांव में अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दी है. मोहम्मद यूनुस की सेना तोपों से बम बरसा रही है. पड़ोसी मुल्क की सेना का यह युद्ध अभ्यास कहीं न कहीं भारत को अपनी ताकत दिखाने जैसे लग रहा है. विशेषज्ञ भी यह मान रहे हैं कि मोहम्मद यूनुस अपनी ताकत दिखा रहे हैं. सैन्य अभ्यास के बीच उन्होंने अपनी सेना से युद्ध के लिए तैयार रहने को भी कहा है. सैन्य अभ्यास के शुरू होने के मौके पर बांग्लादेश थल सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमान, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल हसन महमूद और नौसेना प्रमुख एडमिरल एम नजमुल हसन एक साथ दिखे. 

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने अपनी सेना से युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी संप्रभुता की रक्षा करनी होगी और कोई भी युद्ध जीतने के लिए तैयारी बहुत जरूरी होती है. 

राजबाड़ी सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र में 55 इन्फैंट्री डिवीजन द्वारा आयोजित सैन्य अभ्यास के दौरान मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेशी सेना में जोश भरते हुए कहा, "जैसे हम खेल देखते हैं कि जो टीम या खिलाड़ी ज्यादा प्रैक्टिस करती है वह जीत हासिल करती है. उसके जीतने की अधिक संभावना होती है. खेल की तरह युद्ध में ऐसा होता है हम जितनी तैयारी करेंगे उतने अच्छे परिणाम हमें मिलेंगे."

सैन्य अभ्यास को देखने के बाद मोहम्मद यूनुस ने कहा, "आज मैंने अपने देश की सेना का जो सैन्य अभ्यास देखा है उसे साफ होता है कि हमारी सेना का आत्मविश्वास बढ़ा है. हमारी सेना खुद को आधूनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. "

मोहम्मद यूनुस ने कहा कि इस तरह के सैन्य अभ्यास आयोजित करने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. मैं सभी अधिकारियों और युवा सैनिकों की उनकी कठिन परीश्रम को सलाम करता हूं.  उन्होंने सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने के लिए बाबांग्लादेश सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान का आभार जताया.