menu-icon
India Daily

'3 महीने के लिए टैरिफ पर लगाएं रोक, हम 50% कम कर देंगे इंपोर्ट ड्यूटी', बांग्लादेश ने ट्रंप के आगे फैलाए हाथ

Bangladesh Muhammad Yunus urges US President Donald Trump to postpone tariff for 3 months: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद युनुस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर टैरिफ पर तीन महीने के लिए रोक लगाने का आग्रह किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Bangladesh Muhammad Yunus urges US President Donald Trump to postpone tariff for 3 months Proposes 5
Courtesy: Social Media

Bangladesh Muhammad Yunus urges US President Donald Trump to postpone tariff for 3 months: बांग्लादेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक महत्वपूर्ण अनुरोध किया है. बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद युनुस ने ट्रंप को पत्र लिखकर अमेरिकी टैरिफ को फिर से विचार करने की अपील की है, जो बांग्लादेशी माल पर हाल ही में लागू किए गए थे. इस पत्र में युनुस ने अमेरिकी वस्तुओं पर बांग्लादेश में 50% आयात शुल्क कम करने का प्रस्ताव भी रखा है और साथ ही बांग्लादेशी माल पर लागू टैरिफ को तीन महीने के लिए टालने का आग्रह किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों और क्षेत्रों पर कड़े टैरिफ लागू किए हैं, जिनमें बांग्लादेश के लिए 37% का टैरिफ शामिल है. इस निर्णय ने बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को परेशान कर दिया है, क्योंकि बांग्लादेश का अधिकांश निर्यात वस्त्र और गारमेंट्स उद्योग से आता है. बांग्लादेश में लगभग 170 मिलियन लोग रहते हैं, और यह एक तेजी से बढ़ती हुई बाजार है, जहां अमेरिकी निर्यात को बढ़ाने की काफी संभावना है.

युनुस ने पत्र में उल्लेख किया कि बांग्लादेश अमेरिकी व्यापार नीति का समर्थन करता है और इसने अमेरिकी उत्पादों के आयात को बढ़ाने के लिए पहले ही महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. बांग्लादेश पहला देश था जिसने अमेरिका में अपने उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि को भेजा था, ताकि दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाया जा सके.

बांग्लादेश की तरफ से प्रस्तावित कदम

युनुस ने राष्ट्रपति ट्रंप को यह आश्वासन दिया कि बांग्लादेश अमेरिकी माल के आयात को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश कृषि उत्पादों जैसे कपास, गेहूं, मक्का, सोयाबीन और स्क्रैप धातु पर सभी टैरिफ हटा देगा. इसके अलावा, उन्होंने अमेरिकी उत्पादों के लिए आयात शुल्क को 50% तक कम करने का प्रस्ताव भी रखा.

युनुस ने कहा, "हम दक्षिण एशिया में अमेरिकी उत्पादों पर सबसे कम शुल्क लगाते हैं, और हम आपके द्वारा लागू किए गए टैरिफ के असर को कम करने के लिए काम कर रहे हैं. हम आपसे निवेदन करते हैं कि बांग्लादेशी वस्त्रों पर लागू किए गए टैरिफ को तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया जाए, ताकि हम इस समय का उपयोग अपनी योजनाओं को लागू करने के लिए कर सकें."

बांग्लादेश के वस्त्र उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ का प्रभाव

बांग्लादेश का वस्त्र और गारमेंट्स उद्योग देश की कुल निर्यात का लगभग 80% हिस्सा है. यह उद्योग पहले ही पिछले साल हुए राजनीतिक संकट से प्रभावित हो चुका था, जब सरकार का पतन हुआ था. अब अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लागू किए गए 37% टैरिफ ने इस उद्योग को फिर से संकट में डाल दिया है. बांग्लादेश, जो चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा वस्त्र उत्पादक देश है, अमेरिकी कंपनियों जैसे गेप इंक, टॉमी हिलफिगर, और लेवी स्ट्रॉस के लिए वस्त्र तैयार करता है.

अमेरिकी टैरिफ के लागू होते ही बांग्लादेश के शेयर बाजार में गिरावट आई और कई उद्योग नेताओं ने चिंता जताई कि अमेरिकी खरीदारों द्वारा ऑर्डर रुक सकते हैं. बांग्लादेश सरकार ने अमेरिकी खरीदारों से समझदारी की अपील की है और साथ ही इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए उपायों पर काम कर रही है.


ad