menu-icon
India Daily

शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर सकती है बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, टेंशन में भारत!

Bangladesh News: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कहा कि शेख हसीना की प्रत्यर्पण मांग किए जाने पर भारत के सामने शर्मनाक स्थिति पैदा हो सकती है. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारी हिंसा के बाद भारत आ गई थीं तब से वह यहीं ठहरी हुई हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sheikh Hasina
Courtesy: Trend

Bangladesh News: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने कहा कि अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर विचार कर रही है जो फिलहाल नई दिल्ली में हैं.  शेख हसीना 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गईं. यह तब हुआ जब छात्रों का विरोध देशव्यापी और हिंसक हो गया. इस दौरान देशभर में 300 लोगों की मौत हो गई जिनमें कई छात्र शामिल थे. हसीना पर कम से कम दो मामले के हत्या के दर्ज किए गए हैं. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने हुसैन के हवाले से कहा कि शेख हसीना के दिल्ली में रहने से सवाल उठता है कि उनके खिलाफ इतने सारे मामले हैं, फिर से कुछ मामलों को लेकर अटकलें लग रही हैं. मैं इसका उत्तर देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं, अगर गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय से कोई अनुरोध आता है तो हमें उनसे कहना होगा. आप इसका मतलब जानते हैं कि हम उनसे उन्हें बांग्लादेश वापस लौटाने के लिए कहेंगे. 

भारत सरकार ध्यान रखेगी

शेख हसीना के कम से कम तीन पूर्व मंत्रियों और सलाहकारों को बांग्लादेश में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कानून या गृह मंत्रालय से कोई मांग आती है तो इससे भारत सरकार के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा होती है. इसलिए मुझे लगता है कि भारत सरकार यह जानती है और मुझे यकीन है कि वे इसका ध्यान रखेंगे. 

नाखुश हैं मोहम्मद युनुस 

तौहीद हुसैन ने कहा कि भारत और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से जिस तरह से बयान आ रहे हैं अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनुस बहुत नाखुश हैं और उन्होंने इस महीने की शुरुआत में एक बैठक में भारतीय राजदूत को यह बात भी बताई थी.  मैंने प्रेस को भी बताया है कि हमने यह बात इसलिए बताई है क्योंकि हम पारदर्शी संबंधों में विश्वास करते हैं.