ढाका- बांग्लादेश में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद से स्थिति अराजक हो गई है. इस बीच सतखीरा के श्यामनगर स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर से काली माता का मुकुट चोरी हो गया है. यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च 2021 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान भेंट किया था. पीएम मोदी ने उस यात्रा का वीडियो भी साझा किया था, जो कोरोना महामारी के बाद उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा थी. चोरी की इस घटना से सभी हैरान हैं, क्योंकि जेशोरेश्वरी मंदिर लाखों श्रृद्धालुओं की आस्था का केंद्र है.
Bangladesh: Crown of goddess Kali stolen from Jeshoreshwari temple in Satkhira, gifted by PM Modi
— ANI Digital (@ani_digital) October 10, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/YWEr3l2hCs#Bangladesh #JeshoreshwariTemple #GoddessKali pic.twitter.com/L3Yg3CaWpI
महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है जेशोरेश्वरी मंदिर
जेशोरेश्वरी मंदिर हिंदू धर्म के 51 शक्तिपीठों में से एक है और यह बांग्लादेश के श्यामनगर में स्थित है. मंदिर के चांदी और सोने से बने मुकुट की सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक अहमियत है.
पुलिस ने क्या कहा?
मामले की जांच कर रहे श्यामनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तैजुल इस्लाम ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए मंदिर के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मुकुट का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है और इस घटना से लोगों में चिंता बढ़ी है.
मंदिर का इतिहास
बताया जाता है कि जेशोरेश्वरी काली मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी के अंत में एक ब्राह्मण अनाड़ी ने किया था. इसके बाद, राजा प्रतापदित्य ने 16वीं शताब्दी में इसका पुनर्निर्माण कराया. पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह वह स्थान है जहां देवी सती के हाथ और पैरों के तलवे गिरे थे. यहां देवी काली को जेशोरेश्वरी के रूप में पूजा जाता है.