menu-icon
India Daily

Bangladesh Durga Puja: अजान, नमाज के दौरान लाउडस्पीकर से न करें मंत्रोच्चारण! बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की हिंदू समुदाय से 'अपील'

Bangladesh Durga Puja: बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचारों के बीच वहां की अंतरिम सरकार ने हिंदू समुदाय से 'खास अपील' की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आने वाले महीनों में दुर्गापूजा के लिए 'अपील' की है कि नमाज और अजान के वक्त पूजा से संबंधित किसी भी तरह का मंत्रोच्चारण लाउडस्पीकर के जरिए न किया जाए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bangladesh Durga Puja
Courtesy: pinterest

Bangladesh Durga Puja: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदू समुदाय से दुर्गा पूजा से जुड़ी गतिविधियों को रोकने का 'आग्रह' किया है, खास तौर पर अज़ान से पांच मिनट पहले और नमाज़ के दौरान. अपील में कहा गया है कि नमाज औऱ अजान के दौरान लाउडस्पीकर से किसी भी तरह का मंत्रोच्चारण न किया जाए. 

गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने मंगलवार को हिंदू समुदाय के सबसे बड़े धार्मिक त्योहार दुर्गा पूजा से पहले कहा कि नमाज़ के दौरान ऐसी गतिविधियों को बंद करने की ज़रूरत है और अज़ान से पांच मिनट पहले से ही रोक लगानी होगी.

म्यूजिक इंस्ट्यूमेंट्स और साउंड सिस्टम न बजाने को लेकर समितियां सहमत

गृह मामलों के सलाहकार ने कहा कि पूजा समितियों को अज़ान और नमाज़ के दौरान संगीत वाद्ययंत्र (Musical Instruments) और साउंड सिस्टम बंद रखने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा समितियां सहमत हो गई हैं. इस साल पूरे बांग्लादेश में कुल 32,666 पूजा मंडप (पंडाल) बनाए जाएंगे, जिनमें ढाका साउथ सिटी और नॉर्थ सिटी कॉरपोरेशन में 157 और 88 मंडप होंगे.

पूजा उत्सव परिषद के हवाले से उन्होंने कहा कि पिछले साल पूजा मंडपों की संख्या 33,431 थी, लेकिन इस साल यह संख्या बढ़ जाएगी. चौधरी ने कहा कि हमने इस बात पर चर्चा की है कि पूजा मंडपों में चौबीसों घंटे सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि पूजा को बिना किसी बाधा के मनाने और बदमाशों की गलत गतिविधियों को रोकने के लिए उपाय किए जाएंगे.

यूनुस बोले- हम सांप्रदायिक सद्भाव वाले देश

 इस बीच, बुधवार शाम को राष्ट्र के नाम अपने भाषण में मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा कि हम सांप्रदायिक सद्भाव का देश हैं. कोई भी ऐसा काम नहीं करेगा जिससे धार्मिक सद्भाव नष्ट हो. उन्होंने कहा कि सरकार एक लोकतांत्रिक बांग्लादेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हम तानाशाही के हाथों में न पड़ें.

यूनुस ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. अगर कोई कानून अपने हाथ में लेता है और समाज में अराजकता का माहौल बनाता है, तो हम उसे निश्चित रूप से सजा दिलाएंगे.