menu-icon
India Daily

बांग्लादेश कोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व PM शेख हसीना और ब्रिटिश सांसद समेत 53 के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट

Bangladesh court issues arrest warrant against 53 people including former PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्व PM शेख हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना, ब्रिटिश सांसद और रेहाना की बेटी ट्यूलिप रिजवाना सिद्दीक और 50 अन्य के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Bangladesh court issues arrest warrant against 53 people including former PM Sheikh Hasina and Briti
Courtesy: Social Media

Bangladesh court issues arrest warrant against 53 people including former PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश की एक अदालत ने रविवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना, ब्रिटिश सांसद तुलिप रिजवाना सिद्दीकी, और अन्य 50 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. ये गिरफ्तारी वारंट कथित रूप से राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग कर भूमि अधिग्रहण के मामले में जारी किए गए हैं.

अदालत का आदेश और आरोपी

ढाका मेट्रोपोलिटन सीनियर स्पेशल जज जाकिर हुसैन ने इस मामले में तीन अलग-अलग चार्जशीट पर विचार करने के बाद यह आदेश जारी किया. यह चार्जशीट भ्रष्टाचार रोधी आयोग (ACC) द्वारा अदालत में दायर की गई थीं. अदालत ने 27 अप्रैल को गिरफ्तारी आदेशों के कार्यान्वयन की रिपोर्ट पर समीक्षा करने की तारीख तय की है.

तीन अलग-अलग मामले और आरोप

प्रकाशित रिपोर्ट्स के अनुसार, ACC ने 53 लोगों के खिलाफ तीन अलग-अलग मामलों में चार्जशीट दायर की थी. इन मामलों में भूमि आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. अदालत के मुताबिक, सभी आरोपी, जिनमें शेख हसीना भी शामिल हैं, कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे, इसलिए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया.

पहले भी जारी हुए थे गिरफ्तारी वारंट

इससे पहले, 10 अप्रैल को भी उसी अदालत ने शेख हसीना, उनकी बेटी सैमा वाजेद पुतुल और 17 अन्य लोगों के खिलाफ एक अलग भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. पुतुल, जो वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, इस मामले में आरोपी हैं.

भूमि अधिग्रहण के आरोप

जनवरी 13 को, ACC ने शेख रेहाना पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पुर्बाचल न्यू टाउन प्रोजेक्ट में अवैध रूप से 10 कट्ठा भूमि प्राप्त की थी. इस मामले में 15 आरोपी थे, जिनमें शेख हसीना और रेहाना की बेटी, ब्रिटिश सांसद तुलिप रिज़वाना सिद्दीकी भी शामिल थीं. बाद में जांच के बाद, ACC ने 10 मार्च को 17 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.

इसके अलावा, एक और मामला ACC ने दायर किया था, जिसमें आरोप था कि तूलिप सिद्दीकी और शेख हसीना ने पुर्बाचल प्रोजेक्ट में एक और 10 कट्ठा भूमि अवैध तरीके से हासिल की. इस मामले में कुल 18 लोग आरोपी थे. तीसरे मामले में रेहाना के बेटे रदवान मुजीब सिद्दीकी के खिलाफ आरोप था कि उन्होंने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर एक भूखंड प्राप्त किया.

शेख हसीना पर अनेक गंभीर आरोप भी हैं, जिनमें मानवता के खिलाफ अपराध, सामूहिक हत्याएं और जबरन गायब किए गए लोग शामिल हैं. इन मामलों पर बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल में कार्यवाही चल रही है.