Bangkok Earthquake: भूकंप से थर्राया बैंकॉक, इमारतें हिलीं, पूल बना झरना; वायरल VIDEO देख कांप उठे लोग
Bangkok Earthquake Viral Video: म्यांमार में भूकंप के बाद बैंकॉक में एक कोरियाई परिवार ऊंची इमारत में फंस गया. छत पर हिलते पूल ने झरने जैसा दृश्य बना दिया, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई. देखें चीख-पुकार के बीच का ये खौफनाक वीडियो.
Bangkok Earthquake: म्यांमार में आए 7.7 और 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके बैंकॉक तक महसूस किए गए, जिससे ऊंची इमारतें हिलने लगीं और लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, एक वायरल वीडियो में एक कोरियाई परिवार बैंकॉक की एक ऊंची इमारत में फंसा हुआ नजर आया. भूकंप के तेज झटकों से इमारत इतनी हिल गई कि छत पर बना स्विमिंग पूल उफान मारने लगा, जिससे झरने जैसा नजारा बन गया. इस दौरान एक छोटा बच्चा घबराकर जोर-जोर से रोने लगा.
हालांकि, बाद में वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने पुष्टि की कि परिवार सुरक्षित है. उन्होंने लिखा, ''हम 31वीं मंजिल से नीचे आ गए हैं. बच्चा भी ठीक है और बहुत बहादुर निकला. सीढ़ियों से उतरते समय भी उसने कोई शोर नहीं मचाया.''
बैंकॉक में इमारतें हिलीं, 30 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी
बता दें कि भूकंप के कारण बैंकॉक में कई ऊंची इमारतें हिलने लगीं. एक निर्माणाधीन 30 मंजिला गगनचुंबी इमारत ढह गई, जिसमें 43 मजदूर फंस गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. बताते चले कि भूकंप का केंद्र म्यांमार के मोनयवा शहर से 50 किमी पूर्व में था, और इसके प्रभाव से थाईलैंड, चीन और अन्य पड़ोसी देशों में भी झटके महसूस किए गए.
पूल बना झरना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसके अलावा, भूकंप के कारण ऊंची इमारतों में बने स्विमिंग पूल हिलने लगे, जिससे पानी किनारों से बहने लगा और झरने जैसा दृश्य बन गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.
Also Read
- US-India Relations: ट्रंप ने PM मोदी की तारीफ के साथ जताई नाखुशी, भारत के टैरिफ पर उठाए सवाल
- दोस्तों के साथ रील बनाना पड़ा भारी, तेज रफ्तार ट्रेन के साथ खेला मौत का खेल; Video में कैद हुआ खौफनाक मंजर
- Gold-Silver Price Today: बढ़ते सोने-चांदी के दाम से सर्राफा बाजार में हलचल, 24K गोल्ड महंगा; जानें आज का लेटेस्ट रेट