Bangkok Earthquake: म्यांमार में आए 7.7 और 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके बैंकॉक तक महसूस किए गए, जिससे ऊंची इमारतें हिलने लगीं और लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, एक वायरल वीडियो में एक कोरियाई परिवार बैंकॉक की एक ऊंची इमारत में फंसा हुआ नजर आया. भूकंप के तेज झटकों से इमारत इतनी हिल गई कि छत पर बना स्विमिंग पूल उफान मारने लगा, जिससे झरने जैसा नजारा बन गया. इस दौरान एक छोटा बच्चा घबराकर जोर-जोर से रोने लगा.
हालांकि, बाद में वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने पुष्टि की कि परिवार सुरक्षित है. उन्होंने लिखा, ''हम 31वीं मंजिल से नीचे आ गए हैं. बच्चा भी ठीक है और बहुत बहादुर निकला. सीढ़ियों से उतरते समय भी उसने कोई शोर नहीं मचाया.''
อีนี่อยู่ชั้นดาดฟ้าคอนโด พร้อมลูกค้า ครอบครัวเกาหลีกับลูกน้อยอะ ตอนแรกก็นึกว่าตัวเองเวียนหัว🥲🥲🥲🥲
— oyasumi (@msuhcoff) March 28, 2025
#แผ่นดินไหว pic.twitter.com/tIwvmz2X0D
बैंकॉक में इमारतें हिलीं, 30 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी
बता दें कि भूकंप के कारण बैंकॉक में कई ऊंची इमारतें हिलने लगीं. एक निर्माणाधीन 30 मंजिला गगनचुंबी इमारत ढह गई, जिसमें 43 मजदूर फंस गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. बताते चले कि भूकंप का केंद्र म्यांमार के मोनयवा शहर से 50 किमी पूर्व में था, और इसके प्रभाव से थाईलैंड, चीन और अन्य पड़ोसी देशों में भी झटके महसूस किए गए.
पूल बना झरना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसके अलावा, भूकंप के कारण ऊंची इमारतों में बने स्विमिंग पूल हिलने लगे, जिससे पानी किनारों से बहने लगा और झरने जैसा दृश्य बन गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.