menu-icon
India Daily

Pakistan Train Attack: पाकिस्तानी ट्रेन पर हमले के बाद बंधको में ISI, पाकिस्तानी आर्मी के कई सैनिक, सैन्य अभियान चलाने पर कत्लेआम की धमकी

पाकिस्तान का अशांत प्रांत बलूचिस्तान एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां मंगलवार (11 मार्च) को बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. इस ट्रेन में 100 से ज्यादा यात्री समेत कई पाकिस्तानी जवान सहित आईएसआई एजेंट भी सवार थे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
पाकिस्तान में जफर एक्सप्रेस पर हमला (सांकेतिक तस्वीर)
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया है. वहीं, इस हमले में ट्रेन के चालक को गंभीर चोटें आईं और सैकड़ों यात्री बंधक बना लिए गए. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा किया गया था. इस संगठन ने दावा किया कि उन्होंने माश्काफ, धदेर, और बोलान क्षेत्रों में जाफर एक्सप्रेस को अपहरण करके कब्जा कर लिया. जिसमें 6 पाकिस्तानी सैन्य कर्मी मारे गए और 100 से ज्यादा यात्रियों को बलूच लिबरेशन आर्मी ने अपने कब्जे में ले लिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस, जो करीब 400 यात्रियों को लेकर क्वेटा से पेशावर जा रही थी, उसपर यह हमला उस समय हुआ जब ट्रेन बलूचिस्तान से खैबर पख्तूनख्वा की ओर यात्रा कर रही थी. इस हमले में ट्रेन को पटरी से उतार दिया गया, जिसके बाद BLA ने इसे अपने कब्जे में ले लिया. संगठन के बयान में कहा गया है, "हमने सैन्य कर्मियों, पुलिस और खुफिया एजेंसी ISI के कर्मियों को बंधक बना लिया है, जो छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे.

100 से ज्यादा यात्री बनाए गए बंधक

BLA के बयान के अनुसार, बंधक बनाए गए यात्रियों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद रोधी बल (ATF) और ISI के सक्रिय सदस्य शामिल हैं. इस संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सेना ने कोई सैन्य हस्तक्षेप किया, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा.हालांकि, महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया गया है. इसमें आगे कहा गया है, "इस ऑपरेशन के दौरान, BLA के लड़ाकों ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी शेष बंधक कब्ज़ा करने वाली सेना के सेवारत कर्मी हैं.

BLA ने इस हाईजैक की ली जिम्मेदारी 

बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बयान जारी किया है. BLA एक अलगाववादी उग्रवादी समूह है, जो बलूचिस्तान के स्वतंत्रता की मांग करता है. समूह ने कहा कि यह हमला और बंधक बनाना एक रणनीतिक ऑपरेशन था. बलूचिस्तान सरकार ने आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी है और सभी सुरक्षा एजेंसियों को स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय कर दिया गया है.

BLA काफी समय से बलूचिस्तान में है एक्टिव

बता दें कि, बलूचिस्तान में लंबे समय से अलगाववादी उग्रवादियों द्वारा हमले हो रहे हैं, जो सरकार, सेना और चीनी हितों को निशाना बनाते हैं. ये समूह प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों पर अपनी हिस्सेदारी की मांग करते हैं. इनमें से सबसे बड़ा समूह बीएलए बलूचिस्तान की आजादी चाहता है.