menu-icon
India Daily

बलूचिस्तान में सेना पर घात लगाकर किए हमले से फिर हिला पाकिस्तान, 2 की मौत, 17 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है, जहां अलगाववादी बलूच विद्रोहियों द्वारा पाकिस्तानी सेना पर लगातार हमले हो रहे हैं. ये हमले बलूचिस्तान में सेना के खिलाफ विद्रोह की स्थिति को और बढ़ाते हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
आत्मघाती हमले के बाद पुलिस की बस की जांच करते जवान (सांकेतिक तस्वीर)
Courtesy: X@RT_hindi_

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच अलगाववादियों ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बड़ा हमला शुरू कर दिया है. जहां क्वेटा में पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा, 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि, अभी तक इस हमले की किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात, विद्रोहियों ने बलूचिस्तान के कई जिलों में पाकिस्तानी सेना के कैंपों पर हमला किया, जिसमें तुर्बत में स्थित पाक सेना के मुख्य शिविर को भी निशाना बनाया गया. इसके साथ ही, बलूचिस्तान के ग्वादर, केच और बोलन क्षेत्रों में भी एक साथ हमले किए गए हैं.

रणनीतिक हाईवे पर BLA ने किया कब्जा

बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना पर हमला करने के अलावा, बलूचिस्तान के कई प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले रणनीतिक हाईवे पर भी कब्जा कर लिया. बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सशस्त्र बलूच विद्रोहियों ने केच जिले में चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के राजमार्ग पर कई ट्रकों पर हमला किया. इस दौरान 4 ट्रकों को आग लगा दी गई. यह हमला इस महत्वपूर्ण मार्ग की सुरक्षा और भारत-पाकिस्तान संबंधों के संदर्भ में एक बड़ा संदेश है.

पंजाबियों की हत्या

बलूचिस्तान के ग्वादर जिले में विद्रोहियों ने नाकेबंदी के दौरान 5 पंजाबियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों को गाड़ियों से पहचान कर गोली मारी गई. वहीं, तुर्बत जिले में गोलियों की आवाजों और विस्फोटों ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया. दरअसल, यह हमला बलूचिस्तान में जारी असंतोष और सेना के खिलाफ विद्रोह की स्थिति को और गंभीर बनाता है.

सेना के शिविरों पर हमले

बलूच मीडिया के मुताबिक, सशस्त्र बलूच विद्रोहियों के समूहों ने बलूचिस्तान के कई जिलों में पाकिस्तानी सेना के शिविरों पर हमले किए हैं. जिसमें तुर्बत के अलावा, बलूचिस्तान के मंड इलाके में भी सेना के शिविर को निशाना बनाया गया. 

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में आतंकवादी हमला

वहीं, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भी सुरक्षा बलों पर हमला हुआ है. बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने दक्षिण वजीरिस्तान के डेरा इस्माइल खान जिले में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया. इस हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है.