बलूच विद्रोहियों ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का किया दावा, सैन्य काफिले पर किया हमला
बलूच विद्रोहियों ने एक हालिया हमले में पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर निशाना साधते हुए 90 पाकिस्तानी सैनिकों मारने का दावा किया है. इस घटना के बाद देश में तनाव का माहौल बन गया है.
Pakistan Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को सुरक्षा बलों के काफिले पर भीषण हमला हुआ, जिसमें कम से कम सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए। यह हमला क्वेटा से ताफ्तान जा रहे काफिले पर किया गया, जिसमें कुल सात बसें और दो अन्य वाहन शामिल थे.
हमले की पूरी घटना
सरकारी सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने काफिले को निशाना बनाने के लिए आईईडी (Improvised Explosive Device) और रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) का इस्तेमाल किया. एक बस को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया गया, जो आत्मघाती हमला हो सकता है, जबकि दूसरी बस को आरपीजी से निशाना बनाया गया. वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है और क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
बीएलए ने किया बड़ा दावा
बताते चले कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि इस हमले में कुल 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. बीएलए की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''हमारी फिदायी इकाई मजीद ब्रिगेड ने नोशकी में आरसीडी हाईवे पर एक आत्मघाती विस्फोट के जरिए पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया.''
इसके अलावा बयान में आगे कहा गया, ''हमले के तुरंत बाद, बीएलए के फतेह दस्ते ने दूसरी बस को पूरी तरह घेर लिया और उसमें सवार सभी सैनिकों को मार दिया, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 90 हो गई.''
हालांकि, हमले के बाद पाकिस्तान सेना ने पूरे क्षेत्र में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है. सेना ने घायलों को बचाने और हमलावरों का पता लगाने के लिए एयरस्ट्राइक और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
Also Read
- 'होली पर छु्ट्टी से इनकार, बिना रंग लगाएं पहुंचे ऑफिस, अचानक छुट्टी लेने पर....' टॉक्सिस वर्क कल्चर का एम्पलॉई ने किया खुलासा
- तेज प्रताप यादव के आदेश पर वर्दी में नाचने वाले पुलिस कांस्टेबल पर गिरी गाज, पटना पुलिस ने लिया ये सख्त एक्शन
- केदारनाथ में गैर हिंदुओं की एंट्री होगी बंद! BJP विधायक ने CM धामी से क्यों की मांग?