पाकिस्तान की सेना ने बुधवार शाम कहा कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन का अपहरण करने वाले और 212 यात्रियों को बंधक बनाने वाले सभी बलूच विद्रोही मारे गए हैं और घंटों चले गहन सैन्य अभियान के बाद बंदियों को रिहा कर दिया गया है.
सेना के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आतंकवादियों ने 21 यात्रियों और चार अर्धसैनिक बलों के जवानों की हत्या कर दी, जबकि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 आतंकवादियों को मार गिराया. लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने कहा, "सशस्त्र बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराकर और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाकर (बुधवार) शाम को ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया."
सेना का यह बयान विद्रोहियों द्वारा 50 बंधकों की हत्या करने का दावा करने तथा सैन्य अभियान बंद न होने पर और अधिक लोगों को मारने की धमकी देने के कुछ ही देर बाद आया है.
नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस को विस्फोटकों से निशाना बनाया गया, पटरी से उतार दिया गया, तथा पेशावर जाते समय क्वेटा से लगभग 160 किलोमीटर दूर गुडालार और पीरू कुनरी के सुदूर पहाड़ी इलाकों के पास आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर लिया गया.