menu-icon
India Daily

Bahrain Temple: अबू धाबी के बाद अब बहरीन में भी बनेगा भव्य मंदिर, पीएम मोदी ने इस दिन किया था खुलासा

Bahrain Temple: सऊदी अरब के अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था की ओर से भव्य मंदिर बनाया गया है. पीएम मोदी ने आज मंदिर का उद्घाटन किया है. अब मध्य पूर्व के देश बहरीन में भी ऐसा ही भव्य मंदिर तैयार होने जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Abu Dhabi Temple, PM Modi, Bahrain Temple, World News

Bahrain Temple: सऊदी अरब के अबू धाबी में भव्य मंदिर का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है. मंदिर की भव्यता की चर्चाएं दुनियाभर में हो रही हैं. इसी बीच एक खबर तेजी से सामने आई है. अबू धाबी के बाद अब बहरीन में भी एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा. इस मंदिर को भी वही संस्था बनाएगी, जिसने अबू धाबी के मंदिर को बनाया है. हालांकि बहरीन में मंदिर के लिए पीएम मोदी ने इसी महीने की शुरुआत में खुलासा किया था. 

बहरीन मध्य पूर्व का दूसरा ऐसा देश बनने जा रहा है जहां बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था पारंपरिक मंदिर का निर्माण करेगी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन साम्राज्य के क्राउन प्रिंस, उप सर्वोच्च कमांडर और प्रधान मंत्री प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा से बात करने के बाद इसका खुलासा किया था.

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर किया था खुलासा

पीएम मोदी ने एक फरवरी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि बहरीन के क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री एचआरएच प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई है. स्वामीनारायण मंदिर के लिए भूमि आवंटन के हालिया फैसले समेत भारतीय समुदाय की जरूरतों पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.

पीएम मोदी
बहरीन में मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र का ट्वीट.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस संबंध में अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर के निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे धार्मिक नेता ब्रह्मविहारी स्वामी पिछले कुछ वर्षों में बहरीन के राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा और प्रिंस सलमान से कई बार की मुलाकात कर चुके हैं. बीएपीएस मंदिर अबू धाबी के अध्यक्ष अशोक कोटेचा ने इस तरह के ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए बहरीन और भारत दोनों के नेतृत्व का आभार जताया था.

बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने दोनों देशों का जताया था आभार

उन्होंने कहा था कि हम बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के लिए जमीन देने के ऐतिहासिक फैसले के लिए दोनों महान नेताओं को धन्यवाद देते हैं. कोटेचा ने इस दौरान कहा था कि बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था अबू धाबी जैसे बहरीन में वैश्विक सद्भाव के लिए आध्यात्मिक नखलिस्तान का निर्माण करेगी. उन्होंने कहा था कि हम बहरीन में सद्भाव, शांति और सेवा का स्थान बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.