menu-icon
India Daily

US करेगा इस भारतीय रिसर्चर को डिपोर्ट! हमास से संबंध का लगा आरोप

Badar Khan Suri Detained In US: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने यहूदी विरोधी भावना फैलाने और फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास से संबंध रखने के आरोपों पर एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Badar Khan Suri Detained In US

Badar Khan Suri Detained In US: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने यहूदी विरोधी भावना फैलाने और फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास से संबंध रखने के आरोपों पर एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति का नाम बदर खान सूरी है और इसके पास पोस्टडॉक्टरल डिग्री भी है. वाशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर सूरी को सोमवार रात वर्जीनिया में उनके घर के बाहर फेडरल एजेंटों ने गिरफ्तार कर लिया. 

एजेंट्स ने उन्हें बताया कि उनका वीजा रद्द किया जा रहा है. बता दें कि बदर खान सूरी ने एक अमेरिकी नागरिक से शादी की थी. उनके वकील के अनुसार वो इमिग्रेशन कोर्ट में तारीख का इंतजार कर रहे हैं. 

सूरी ने की रिहाई की मांग: 

सूरी ने रिहाई की मांग की है और उस याचिका के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने इमिग्रेशन कानून की एक ऐसी धारा का इस्तेमाल किया है जिसका इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है. यह धारा राज्य के सचिव को संयुक्त राज्य की विदेश नीति के लिए खतरा माने जाने वाले गैर-नागरिकों को निर्वासित करने का अधिकार देता है. 

पहले भी हुआ है दुर्लभ धारा का इस्तेमाल: 

इससे पहले इसी प्रावधान का इस्तेमाल कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र और ग्रीन कार्ड धारक महमूद खलील को निर्वासित करने के लिए भी किया गया था. इन्होंने पिछले साल फिलिस्तीन के सपोर्ट में किए जा रहे प्रदर्शनों का नेतृत्व किया था. 

पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, सूरी की याचिका में आगे कहा गया है कि उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. उन्हें उनकी पत्नी के फिलिस्तीनी होने के चलते निशाना बनाया जा रहा है. सूरी के वकील ने कहा है कि अगर एक इंटेलिजेंट व्यक्ति को सरकार विदेश नीति बुरा मानती है तो शायद समस्या सरकार में है. 

जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के अनुसार, सूरी साउथ एशिया में मजोरिटारियनिस्म एंड माइनॉरिटी राइट्स पढ़ा रहे थे. उन्होंने भारत से पीस एंड कन्फ्लिक्ट में पीएचडी की है.