menu-icon
India Daily

Year Ender Trends 2024: बाबा वेंगा की भयानक भविष्वाणियां जो साल 2024 में सच हुईं, दुनिया भर में मचाई तबाही

बाबा वेंगा दुनिया भर में अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए पहचानी जाती है. अब तक उनके द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी है. साल 2024 में भी बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच हुई. जिसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Baba Vanga
Courtesy: Social Media

Year Ender Trends 2024: बाबा वेंगा अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए पहचानी जाती  हैं. पूरी तरह से दृष्टिहीन होने के बावजूद उनकी दूरदर्शी नजर चर्चा पूरी दुनिया में होती है. उन्होंने ऐसी कई भविष्यवाणियां की है. जो की सच भी हुआ है. उन्होंने 2001 में कुर्स्क पनडुब्बी के डूबने और 9/11 के हमलों जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी. जो की सच भी हुई थी. 

साल 2024 को लेकर भी बाबा वेंगा ने कई भविष्यवाणी की थी, जो की इस साल सच भी हुई है. बाबा वेंगा की मृत्यु  1996 में ही हो गई थी, हालांकि उस समय उनकी भविष्यवाणियों की चर्चा उतनी नहीं हुई लेकिन 9/11 के हमले के बाद लोगों के बीच बाबा वेंगा काफी फेमस हो गई. उन्होंने 2024 में एक बड़े आर्थिक संकट की भविष्यवाणी की थी, जो काफी हद तक सच भी हुआ. हालांकि इसके अलावा भी उन्होंने कई भविष्यवाणियां की थी, जो सच साबित हुई है. 

जलवायु

उन्होंने इस साल के लिए जलवायु संबंधी परेशानियों की भी भविष्यवाणी की थी.  कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस की सामंथा बर्गेस ने पुष्टि की कि अब यह लगभग तय है कि 2024 रिकॉर्ड पर सबसे गर्म साल होगा.

चिकित्सा संबंधी सफलताएँ 

बाबा वेंगा ने कहा था कि चिकित्सा संबंधी सफलताएँ की भविष्यवाणी की थी. जो की काफी हद तक सच साबित हुई है. अल्जाइमर और कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में बड़ी सफलताओं की भविष्यवाणी की. गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के उपचार में एक बड़ी सफलता पहले ही देखी जा चुकी है.

इंटरलेस परीक्षण से पता चला है कि मानक उपचार से पहले एक छोटा कीमोथेरेपी कोर्स मृत्यु के जोखिम को 40% तक कम कर सकता है. फरवरी में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूसी वैज्ञानिक कैंसर के लिए टीका बनाने के करीब हैं.

युद्ध

बाबा वेंगा ने इस साल में  युद्ध 3 की चेतावनी दी थी. वेंगा ने भविष्यवाणी कहा था कि सीरिया का पतन एक भयानक वैश्विक युद्ध की शुरुआत होगी. दुनिया भर में अलग-अलग देशों में लगातार जंग जारी है. जिससे यह समझ आता है कि उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी काफी हद तक सच हो गई है.