menu-icon
India Daily

कौन हैं भारत की आयशा हजारिका जिन्होंने रच दिया ब्रिटेन में इतिहास?

Ayesha Hazarika: पूर्व स्टैंड-अप कॉमेडियन और राजनीतिक स्तंभकार आयशा हजारिका ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स का मेंबर बनने पर एक्स पर जानकारी साझा की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ayesha Hazarika

Ayesha Hazarika: भारत की आयशा हजारिका ने ब्रिटेन की धरती पर इतिहास रच दिया है. असमिया मूल की पहली ब्रिटिश-भारतीय आयशा हजारिका इंग्लैंड के ऊपरी सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनी हैं.  उन्होंने 'कोटब्रिज की बैरोनेस हजारिका' के रूप में अपना स्थान ग्रहण किया. उन्होंने इस घोषणा के बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट के जरिए दी. 

इससे पहले वे एक स्टैंड-अप कॉमेडियन रह चुकी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हाउस ऑफ लॉर्ड्स में लेबर सहकर्मी के रूप में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि आप सब के प्यारे संदेशों के लिए धन्यवाद. यह दिन मेरे लिए बेहद खास है. मेरे माता-पिता भारतीय मुस्लिम अप्रवासी के रूप में यहां आए और उन्होंने कड़ी मेहनत की. 

आयशा हजारिका लेबर पार्टी की स्कॉटिश राजनीतिक सहयोगी और एक रेडियो प्रसारक हैं. इससे पहले वे पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री गॉर्डन ब्राउन, सांसद हैरियट हरमन और प्रधान मंत्री एड मिलिबैंड के विशेष सलाहकार के रूप में काम कर चुकी हैं. आयशा हजारिका का जन्म 1974 में स्कॉटलैंड के बेलशिल में हुआ था और वे कोटब्रिज में पली-बढ़ीं.  वह वर्तमान में टाइम्स रेडियो में प्रेजेंटेटर हैं. 

वह लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड, स्कॉट्समैन, ग्राजजिया और अन्य राष्ट्रीय प्रकाशनों में स्तंभकार के रूप में सेवाएं देती हैं. उन्हें अक्सर बीबीसी के एंड्रयू मार्र शो, न्यूज नाइट, स्काई न्यूज, गुड मॉर्निंग ब्रिटेन, एलबीसी और सीएनएन इंटरनेशनल सहित टेलीविजन और रेडियो पर देखा और सुना जाता रहा है. साल 2019 में  आयशा को इवनिंग स्टैंडर्ड के फेमस डायरी पेज द लंदनर का एडिटर नियुक्त किया गया था.