Ayesha Hazarika: भारत की आयशा हजारिका ने ब्रिटेन की धरती पर इतिहास रच दिया है. असमिया मूल की पहली ब्रिटिश-भारतीय आयशा हजारिका इंग्लैंड के ऊपरी सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनी हैं. उन्होंने 'कोटब्रिज की बैरोनेस हजारिका' के रूप में अपना स्थान ग्रहण किया. उन्होंने इस घोषणा के बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट के जरिए दी.
इससे पहले वे एक स्टैंड-अप कॉमेडियन रह चुकी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हाउस ऑफ लॉर्ड्स में लेबर सहकर्मी के रूप में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि आप सब के प्यारे संदेशों के लिए धन्यवाद. यह दिन मेरे लिए बेहद खास है. मेरे माता-पिता भारतीय मुस्लिम अप्रवासी के रूप में यहां आए और उन्होंने कड़ी मेहनत की.
Thank you for all your lovely messages. What an incredible, special day spent with family & friends. Especially my amazing parents who came here as Indian Muslim immigrants & worked so very hard. It is genuinely the honour of my life to join the House of Lords as a Labour peer. pic.twitter.com/94gGh0itUD
— Ayesha Hazarika (@ayeshahazarika) May 9, 2024
आयशा हजारिका लेबर पार्टी की स्कॉटिश राजनीतिक सहयोगी और एक रेडियो प्रसारक हैं. इससे पहले वे पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री गॉर्डन ब्राउन, सांसद हैरियट हरमन और प्रधान मंत्री एड मिलिबैंड के विशेष सलाहकार के रूप में काम कर चुकी हैं. आयशा हजारिका का जन्म 1974 में स्कॉटलैंड के बेलशिल में हुआ था और वे कोटब्रिज में पली-बढ़ीं. वह वर्तमान में टाइम्स रेडियो में प्रेजेंटेटर हैं.
वह लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड, स्कॉट्समैन, ग्राजजिया और अन्य राष्ट्रीय प्रकाशनों में स्तंभकार के रूप में सेवाएं देती हैं. उन्हें अक्सर बीबीसी के एंड्रयू मार्र शो, न्यूज नाइट, स्काई न्यूज, गुड मॉर्निंग ब्रिटेन, एलबीसी और सीएनएन इंटरनेशनल सहित टेलीविजन और रेडियो पर देखा और सुना जाता रहा है. साल 2019 में आयशा को इवनिंग स्टैंडर्ड के फेमस डायरी पेज द लंदनर का एडिटर नियुक्त किया गया था.