menu-icon
India Daily

Pakistan News: नवाज के खास बने पाकिस्तानी संसद के नए स्पीकर, 2 दिन में होगा PM के नाम का ऐलान

Pakistan News: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में शुक्रवार को स्पीकर पद के लिए चुनाव हुए. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता अयाज सादिक को नया स्पीकर चुना गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
pak

Pakistan News: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के नेता सरदार अयाज सादिक को पाकिस्तानी नेशनल असेंबली का नया स्पीकर चुना गया है.  वर्तमान स्पीकर राजा परवेज अशरफ ने उन्हें स्पीकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद सादिक ने सदन में मौजूद सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और सत्ता और विपक्ष से आग्रह किया कि मिल-जुलकर सरकार चलाएं और मुल्क की बेहतरी के लिए काम करें. 

रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान स्पीकर राजा परवेज ने बताया कि नये स्पीकर के चुनाव के लिए कुल 291 वोट पड़े.  सादिक को 199 मत हासिल हुए. वहीं, पीटीआई समर्थित उनके प्रतिद्वंद्वी अमीर डोगर को 91 वोट ही हासिल हुए. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सादिक अमीर डोगर से मिलने उनके सीट पर गए और उनसे हाथ मिलाया. इस दौरान उन्होंने कई विपक्षी नेताओं से भी हल्की फुल्की बात-चीत की. 

शपथ ग्रहण के बाद सादिक ने कहा कि देश की तरक्की के लिए सभी को साथ आकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष कार के दो पहिए होते हैं जो संतुलन के लिए जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता और विपक्ष में मतभेद  जरूरी हैं यह मतभेद व्यक्तिगत नहीं बल्कि देश की बेहतरी और तरक्की के लिए हों.

तो कुछ और होते नतीजे....

पीटीआई समर्थित संसद स्पीकर के उम्मीदवार मलिक अमीर डोगर ने चुनावों में हुई धांधलेबाजी पर निशाना साधा.  डोगर ने सादिक को बधाई देते हुए कहा  कि अगर नतीजे फॉर्म 45 के अनुसार आते तो आज मेरे वोट 225 होते.  उन्होंने दावा किया कि आज सुबह तक, मुझे वोट देने वाले 91 सदस्य गंभीर दबाव में थे, लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे वोट देने का फैसला किया .