Elon Musk: दुनिया के सबरे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. जितनी चर्चा उनके बिजनेस और यहां तक कि सफलता की होती है, उतनी ही उनके निजी जीवन को लेकर होती है. तमाम रिपोर्ट्स की मानें तो मस्त 12 बच्चों के पिता हैं और अब तक उनकी 4 पत्नियां रह चुकी हैं. हालांकि, अब एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
दरअसल, मस्क को लेकर एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. लेखिका एशले सेंट क्लेयर ने कहा है कि उन्होंने पांच महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया है और उस बच्चे के पिता एलोन मस्क हैं. इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.
एशले सेंट क्लेयर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट कर यह खुलासा किया. उन्होंने लिखा कि पांच महीने पहले उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है और उसके पिता एलोन मस्क हैं. उन्होंने यह जानकारी अब तक छिपाकर रखी थी, क्योंकि वह अपने बच्चे की सुरक्षा और निजता बनाए रखना चाहती थीं. लेकिन अब मीडिया में इस बारे में अफवाहें तेज हो गई हैं, जिससे उन्हें खुद यह बात सार्वजनिक करनी पड़ी.
Alea Iacta Est pic.twitter.com/gvVaFNTGqn
— Ashley St. Clair (@stclairashley) February 15, 2025
सेंट क्लेयर ने अपनी पोस्ट में साफ कहा कि वह अपने बच्चे को सामान्य और सुरक्षित माहौल में बड़ा करना चाहती हैं. उन्होंने मीडिया से अपील की है कि उनके बच्चे की प्राइवेट जिंदगी में दखल न दिया जाए. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनके बच्चे पर मीडिया का दबाव पड़े या उसकी तस्वीरें और निजी जानकारी सार्वजनिक की जाए.
यह दावा सामने आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, तो कुछ लोग इस खबर पर हैरानी जता रहे हैं. वहीं, कई लोग एलोन मस्क की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इस खुलासे के बाद एलोन मस्क की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.