ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कथित तौर पर एक इजरायली मरीज को धमकाने के आरोप में पुलिस ने एक नर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 26 साल की एक नर्स सारा अबु लेब्दे का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें एक इजरायली मरीज को धमकाते हुए देखा गया था. पुलिस ने नर्स सारा पर तीन आरोप लगाए हैं जिनमें किसी समूह के खिलाफ हिंसा की धमकी देना और जान से मारने की धमकी देना शामिल है.
दो पर गिरी गाज
Sydney nurses who threatened to k*ll Israeli patients FIRED from hospital and under police investigation.
— Oli London (@OliLondonTV) February 12, 2025
Nurses Ahmad ‘Rashad’ Nadir and Sarah Abu Lebdeh have been banned for life from working in healthcare following their threat to k*ll any Israeli patients in their hospital.… pic.twitter.com/IX4wSi2gWp
इस वीडियो को हॉस्पिटल के अंदर रिकॉर्ड क्या गया था जिसे एक इजरायली कॉन्टेंट क्रिएटर ने पब्लिश किया है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों ने किसी भी मरीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.