menu-icon
India Daily

Australia Central Bank: केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर घटाई, अक्तूबर 2020 के बाद पहली बार किया ऐसा

दर में यह बदलाव प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की वामपंथी लेबर पार्टी सरकार के लिए एक स्वागत योग्य घटनाक्रम है, जो 17 मई को होने वाले चुनावों में फिर से चुनाव लड़ेगी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
reserve bank of australia
Courtesy: social media

ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने देश में इन्फ्लेशन कम होने के बीच मंगलवार को अक्तूबर, 2020 के बाद पहली बार अपनी प्रमुख ब्याज दर में कमी की. रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष की अपनी पहली बोर्ड बैठक में नकद दर को एक चौथाई प्रतिशत अंक घटाकर 4.35 फीसदी से 4.1 प्रतिशत कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक का बड़ा फैसला: ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर में कटौती की. यह कटौती अक्टूबर 2020 के बाद पहली बार की गई है. बैंक ने नकद दर को एक चौथाई प्रतिशत अंक घटाकर 4.35 प्रतिशत से 4.1 प्रतिशत कर दिया है.

यह कटौती दिसंबर तिमाही में इन्फ्लेशन में कमी के बाद की गई है. दिसंबर तिमाही में इन्फ्लेशन सिर्फ 0.2 प्रतिशत और कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए 2.4 प्रतिशत बढ़ने के बाद कटौती का व्यापक अनुमान लगाया गया था. दो साल पहले वार्षिक इन्फ्लेशन 7.8 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर थी.

बेरोजगारी दर में कमी:

रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया इन्फ्लेशन को दो प्रतिशत से तीन प्रतिशत के बीच के लक्ष्य दायरे में रखने के लिए ब्याज दरों में हेरफेर करता है. बैंक का मकसद अर्थव्यवस्था को स्थिर रखना और इन्फ्लेशन को नियंत्रित करना है.

दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में बेरोजगारी दर चार प्रतिशत के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर रही, जो नवंबर में 3.9 प्रतिशत थी. यह दर में यह बदलाव प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की वामपंथी लेबर पार्टी सरकार के लिए एक स्वागत योग्य घटनाक्रम है, जो 17 मई को होने वाले चुनावों में पुनः चुनाव लड़ेगी.

ऑस्ट्रेलिया में ब्याज दरों में कटौती एक नए दौर की शुरुआत है. यह कटौती इन्फ्लेशन में कमी के बीच की गई है और इसका मकसद अर्थव्यवस्था को स्थिर रखना और इन्फ्लेशन को नियंत्रित करना है. यह बदलाव ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था के लिए एक स्वागत योग्य घटनाक्रम है.