बांग्लादेश के कॉक्स बाजार के समिति पारा के पास एयरफोर्स बेस पर हमला, एक की मौत, कई घायल; सामने आया हमले का वीडियो

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार के समिति पारा के पास बने एयरफोर्स बेस पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. ISPR की नोटिफिकेशन के मुताबिक, हमले के जवाब में बांग्लादेशी वायु सेना आवश्यक कार्यवाही कर रही है.

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार के समिति पारा के पास बने एयरफोर्स बेस पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. बांग्लादेश सशस्त्र बलों के जनसंपर्क प्रभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की नोटिफिकेशन के मुताबिक,  हमले के जवाब में बांग्लादेशी वायु सेना आवश्यक कार्यवाही कर रही है.  इस हमले में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. पीड़ित की पहचान शिहाब कबीर के रूप में हुई है, जिसकी कथित तौर पर गोली लगने से मौत हुई है. शिहाब एक स्थानीय व्यापारी था.

 



बांग्लादेश सशस्त्र बलों के जनसंपर्क प्रभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने सोमवार को कहा कि कॉक्स बाजार वायुसेना अड्डे से सटे समिति पारा के कुछ बदमाशों ने कॉक्स बाजार एयरफोर्स बेस पर हमला किया. बांग्लादेश वायुसेना इस संबंध में आवश्यक कदम उठा रही है.

भूमि विवाद के कुछ घंटों बाद हुआ हमला
यह हमला सोमवार को भूमि विवाद के कुछ घंटों बाद हुआ जिसकी वजह से वायुसेना और स्थानीय लोगों में टकराव हुआ. स्थानीय लोगों द्वारा पत्थरबाजी किए जाने के बाद विवाद और बढ़ गया. अधिकारियों ने बताया कि हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है.

सिर के पिछले हिस्से में लगी गोली
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक के सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी. कॉक्स बाजार के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद सलाहुद्दीन ने कहा कि झगड़े का कारण जानने के लिए जांच चल रही है और घटना के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.