White House Statement: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच ट्रेड और टैरिफ को लेकर चल रही खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लीएविट ने पहली बार इस मसले पर बयान देते हुए माना कि दोनों के बीच मतभेद हैं.
लीएविट का चुटीला बयान
बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब इस मुद्दे पर लीएविट से सवाल किया गया, तो उन्होंने कुछ हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, ''लड़के तो लड़के रहेंगे, सार्वजनिक तौर पर लड़ते रहेंगे...'' उनके इस बयान से साफ है कि व्हाइट हाउस को ट्रंप और मस्क के बीच चल रही बहस की जानकारी है और वह इसे नजरअंदाज नहीं कर रहा.
Breaking News
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 8, 2025
ट्रेड और टैरिफ़ के मुद्दे पर ट्रंप और मस्क के बीच मतभेद को व्हाइट हाउस ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा। @PressSec कैरोलिन लीएविट ने इस बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में कहा
“लड़के तो लड़के रहेंगे सार्वजनिक तौर पर लड़ते रहेंगे…” pic.twitter.com/D0lHqOtsDe
टैरिफ पर है असली विवाद
दरअसल, मामला अमेरिका की आयात नीतियों और चीन से आने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैरिफ को लेकर है. ट्रंप चाहते हैं कि चीन से आने वाले सस्ते EVs पर भारी टैक्स लगाया जाए, ताकि अमेरिकी कंपनियों को नुकसान न हो. वहीं मस्क का मानना है कि इस तरह के टैरिफ नवाचार को रोकते हैं और प्रतिस्पर्धा खत्म करते हैं.
राजनीति बनाम टेक्नोलॉजी
हालांकि, यह लड़ाई सिर्फ आर्थिक नीतियों की नहीं, बल्कि एक तरह से राजनीति बनाम टेक्नोलॉजी की भी है. ट्रंप जहां 2024 की राष्ट्रपति दौड़ में दोबारा उतरने की तैयारी में हैं, वहीं मस्क लगातार सरकार की नीतियों पर खुलकर सवाल उठाते आए हैं.