फ्यूल टैंकर और ट्रक में जोरदार टक्कर, 48 लोगों की मौत, 50 मवेशियों ने गंवाई जान, नाइजीरिया में मचा कोहराम

नाइजीरिया में एक फ्यूल टैंकर ट्रक से टकरा गई. जिससे भारी विस्फोट हुआ है. इस घटना में 48 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं करीब 100 लोगों का इलाज जारी है. इतना ही नहीं इस हादसे में 50 मवेशी की भी मौत हो गई है. हादसे के बाद लोगों में बढ़ते गुस्से को देखते हुए नाइजर के गवर्नर मोहम्मद बागो ने लोगों से शांत रहने की अपील की है.

Twitter
India Daily Live

नाइजीरिया से एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां भीषण सड़क हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 100 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. इस हादसे में मारे गए सभी लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है. वहीं इस घटना के बाद से देश की आपातकालीन सेवा एजेंसी ने इस बात की जानकारी देते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. क्योंकि घायलों में से कुछ लोगों की स्थिति काफी नाजुक बनी है.

नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक एक फ्यूल टैंकर और ट्रक से टकरा गई. जिससे भारी विस्फोट हुआ. जहां 48 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सभी घायलों का इलाज जारी. बता दें कि इस घटना में ना सिर्फ लोगों की मौत हुई है, बल्कि 50 मवेशी भी जिंदा जल गए हैं. जानकारी के अनुसार यह टैंकर उत्तर-मध्य नाइजर राज्य के अगाई इलाके में इन सभी पशुओं को लेकर जा रहे थे. जहां 50 मवेशी जिंदा जल गए हैं. 

नाइजीरिया में 48 लोगों की मौत

बाबा-अरब ने तो पहले 30 शव बरामद होने की तस्दीक की लेकिन बाद में उन्होंने 18 और शव मिलने की जानकारी दी. नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल्लाही बाबा-अरब ने बताया कि मृतकों को सामूहिक रूप से दफनाया गया है. हादसे के बाद लोगों में बढ़ते गुस्से को देखते हुए नाइजर के गवर्नर मोहम्मद बागो ने लोगों से शांत रहने की अपील की है.

क्यों बार-बार होती है घातक दुर्घटना?

दरअसल नाइजीरिया में माल ढुलाई के लिए कुशल रेलवे व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से अफ्रीका के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में घातक ट्रक दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं. नाइजीरिया के संघीय सड़क सुरक्षा कोर के मुताबिक, अकेले 2020 में 1531 गैसोलीन टैंकर दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 535 लोग मारे गए और करीब 1142 जख्मी हुए थे.