menu-icon
India Daily

कजाकिस्तान में खदान में आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत, 18 लापता

कजाकिस्तान के एक खदान में आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 18 लोग अभी भी लापता हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
कजाकिस्तान में खदान में आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत, 18 लापता

कजाकिस्तान के एक खदान में आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 18 लोग अभी भी लापता हैं. लक्ज़मबर्ग स्थित स्टील निर्माता की स्थानीय इकाई, ऑपरेटर आर्सेलरमित्तल टेमिरटाउ ने कहा कि मीथेन विस्फोट के बाद कोस्टेंको खदान में 252 में से 206 लोगों को निकाला गया, जबकि 18 लोगों ने चिकित्सा सहायता दी गई.

घटना के बाद कज़ाख राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की. उन्होंने अपने मंत्रिमंडल को आर्सेलरमित्तल तेमिरताउ के साथ निवेश सहयोग बंद करने का भी आदेश दिया, जबकि सरकार और कंपनी ने कहा कि वे एक सौदे को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहे थे. देश की सबसे बड़ी स्टील मिल संचालित करने वाली कंपनी का राष्ट्रीयकरण करना.