menu-icon
India Daily

इजरायल की एयरस्ट्राइक, गई 17 फिलिस्तीनियों की जान, आखिर कब रुकेगी यह तबाही?

Israel Hamas War: गाजा के जावेदा शहर में इजरायली एयरस्ट्राइक में 17 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो गई. हमास के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है. हमास से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मारे गए अधिकांश लोग एक ही परिवार से संबंधित थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel Hamas War
Courtesy: Social Media

Israel Hamas War: हमास के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को गाजा के जावेदा शहर में इजरायली हमले में कम से कम 17 फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए हैं. इस दौरान इजरायल ने हमास के रॉकेट हमले का हवाला देते हुए नए निकासी आदेश जारी किए हैं. हमास प्रशासित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मारे गए अधिकांश लोग एक ही परिवार के थे और उनमें आठ बच्चे और चार महिलाएं शामिल थीं. इज़रायली सेना ने कहा कि उसे हमले की रिपोर्ट के बारे में पता है तथा वह इसकी जांच कर रही है.

पड़ोसी अबू अहमद हसन ने बताया कि वे अपने बिस्तरों पर सो रहे थे, बच्चे और शिशु, तभी तीन मिसाइलों ने उनके घर को निशाना बनाया.  उन्होंने बताया कि घर का मालिक एक जाना-माना व्यापारी था. उन्होंने कहा कि यहां कोई सैन्य गतिविधि नहीं हो रही थी. 

लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का आदेश 

इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने शनिवार को  एक्स पर निर्देश पोस्ट किए कि वे मध्य गाजा के कुछ हिस्सों में, जिसमें जावेदा के पास स्थित मघाजी जिला भी शामिल है, लोगों को  मानवीय क्षेत्र में चले जाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी उन स्थानों से रॉकेट दाग रहे हैं और सेना उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. 

हमास दाग रहा रॉकेट!

समाचार एजेंसी रॉयटर्स तत्काल यह पुष्टि नहीं कर सका कि क्या जावेदा के कुछ इलाकों को खाली करने का आदेश दिया गया था और क्या वहां के लोगों को सेना के निर्देश मिले थे? निवासियों ने कहा कि हजारों लोग मघाजी शरणार्थी शिविर से बाहर निकल रहे थे. शुक्रवार को दक्षिणी शहर खान यूनिस के दो हिस्सों को, जिसे इजराइल ने मानवीय क्षेत्र घोषित किया है, सेना ने खतरनाक माना और लोगों को उन्हें खाली करने का आदेश दिया तथा कहा कि आतंकवादी वहां से नियमित रूप से रॉकेट दाग रहे हैं. 

दर्जनों आतंकवादी मारे गए 

इजरायली सेना ने कहा कि शुक्रवार से अब तक उसके बलों ने दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनमें से कुछ ने मध्य और दक्षिणी गाजा से रॉकेट दागे थे. गाजा की 2.3 मिलियन की आबादी में से अधिकांश लोग 10 महीने से चल रहे इजरायली आक्रमण के कारण विस्थापित हो गए हैं जिससे इस क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा बर्बाद हो गया है.