अमेरिकी-इजरायल साजिश से सीरिया में असद का पतन, ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने पश्चिमी देशों को किया आगाह, कहा- फिर होगी पलटी

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई सीरिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीरिया में असद को सत्ता से हटाना अमेरिका-इजराइल की साजिश का नतीजा था. उन्होंने कहा कि "सीरिया पर वर्तमान में जो समूह शासन कर रहा है, वह लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेगा.

x
Kamal Kumar Mishra

Syria-Iran: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटाने के प्रयास अमेरिका और इजरायल की संयुक्त साजिश का परिणाम थे. खामेनेई ने यह भी दावा किया कि उनके पास इस संबंध में पुख्ता सबूत हैं, हालांकि उन्होंने इस साजिश में शामिल तीसरे देश का नाम नहीं लिया.

अपने बयान में खामेनेई ने सीरिया के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर भी टिप्पणी की और कहा कि "सीरिया पर वर्तमान में जो समूह शासन कर रहा है, वह लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेगा." उन्होंने आगे कहा कि "सीरिया के युवा जल्द ही इस शासन के खिलाफ़ उठ खड़े होंगे."

अयातुल्ला खामेनेई का यह बयान उस समय भी महत्वपूर्ण है जब सीरिया में असद सरकार के खिलाफ विरोध और विद्रोह की आवाजें सुनी जा रही हैं. दूसरी तरफ पश्चिमी देशों द्वारा उस शासन पर दबाव बनाए रखने की कोशिशें लगातार जारी हैं.