menu-icon
India Daily

सीरिया छोड़ने से पहले असद ने नेतन्याहू को दी थी खुफिया जानकारी ? सबकुछ कर दिया तबाह!

पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कथित तौर पर हथियार डिपो और महत्वपूर्ण मिसाइल स्थानों के बारे में जानकारी इजरायल के साथ साझा की थी.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Assad Before leaving Syria give intelligence to Netanyahu
Courtesy: x

Syria-Israel Relation: सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटाए जाने के कुछ दिनों बाद जियो पॉलिटिकल दुनिया में कई रिपोर्टें सामने आ रही हैं. इनमें से एक ऐसी रिपोर्ट आई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बशर अल-असद ने देश से सुरक्षित निकलने के बदले दुश्मन देश माने जाने वाले इजरायल को महत्वपूर्ण सैन्य जानकारी सौंपी थी. इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति ने हथियार डिपो और महत्वपूर्ण मिसाइल स्थानों के बारे में जानकारी दी ताकि इजरायल अपने हमलों के दौरान उनसे बच सके.

तुर्की के प्रेस हुर्रियत के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुलकादिर सेल्वी ने एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने एक विश्वसनीय स्रोत से सुना कि असद ने हथियार भंडारण स्थलों, मिसाइल सेटअप और लड़ाकू विमानों के ठिकानों के बारे में इजरायल को बताया था. ऐसा लगता है कि यह इजरायल को फ्लाईओवर के दौरान इन रणनीतिक बिंदुओं को निशाना बनाने और नष्ट करने से रोकने के लिए एक सोची-समझी चाल थी.

इजरायल ने तेज किए थे हमले

दरअसल, असद के शासन जाने के बाद, इजरायल ने तमाम सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए. इन चीजों को ध्यान में रखते हुए साल्वी ने कहा कि रिपोर्ट वास्तव में सच हो सकती है और इस पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि उनका मानना है कि जिस तरह से सीरिया पर इजरायली हमले हुए हैं, वह काफी हैरान कर देने वाले हैं. इजरायल ने सीरिया के सभी प्रमुख हथियार भंडारों को नष्ट कर दिया है.

विद्रोहियों ने असद की प्रतिमा भी नहीं छोड़ी

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति हाफिद अल - असद  की प्रतिमा गिरा दी गई. सीरियाई विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने शनिवार (7 दिसंबर) को दक्षिणी शहर दारारा पर नियंत्रण कर लिया, जो राष्ट्रपति  बशर  अल - असद  के खिलाफ 2011 के विद्रोह का जन्मस्थान है और एक सप्ताह में उनकी सेना द्वारा खोया गया चौथा शहर है.