ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्पति बनते ही कनाडा में 'हाहाकार', जानें किस डर से जनता चाहती हैं तुरंत चुनाव
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी कार्यकाल की शुरूआत हो चुकी है. हालांकि उनकी सत्ता को लेकर कनाडा में भी हलचल तेज हो गई है. एक सर्वेक्षण से पता चला है कि तीन-चौथाई यानी लगभग 80 प्रतिशत कनाडाई तत्काल संघीय चुनाव चाहते हैं.
America-Canada: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप 2.O का कार्यकाल शुरू हो चुका है. जिसका असर अब पूरी दुनिया पर दिखना शुरू हो गया है. इप्सोस सर्वेक्षण से पता चला है कि तीन-चौथाई यानी लगभग 80 प्रतिशत कनाडाई तत्काल संघीय चुनाव चाहते हैं. जिससे की देश के पास एक ऐसा प्रधानमंत्री हो जो डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हो.
ट्रंप ने वापसी करने से पहले कहा था कि उनका प्रशासन 1 फरवरी से ही कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% कर लगाएगा. टैक्स को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत कर लगाने के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि वे बड़ी संख्या में लोगों को आने की अनुमति दे रहे हैं .कनाडा बहुत बुरा दुर्व्यवहार करने वाला देश है. मुझे लगता है कि हम 1 फरवरी को ऐसा करेंगे.
51वां राज्य बनना चाहते हैं कनाडाई
इसके अलावा उन्होंने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के दौरान कहा था कि कनाडा के बहुत लोग चाहते हैं कि वह अमेरिका के 51वां राज्य बनना चाहते हैं. सर्वेक्षण में कहा गया कि लगभग दो-तिहाई (67%) कनाडाई कहते हैं कि वे राष्ट्रपति ट्रम्प की टैरिफ धमकियों का जवाब देने की कनाडा की क्षमता पर भरोसा करते हैं. वहीं तीन-चौथाई (77%) कहते हैं कि हमें तत्काल संघीय चुनाव कराने चाहिए ताकि कनाडा के पास इस मुद्दे से निपटने के लिए एक मजबूत जनादेश वाला प्रधानमंत्री और सरकार हो.
टैरिफ को लेकर बवाल
दस में से छह (59%) को लगता है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को कनाडा के प्रांतीय प्रधानमंत्रियों के बजाय जवाब का नेतृत्व करना चाहिए. सर्वेक्षण में कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व को भी अनुकूल प्रतिक्रिया मिली, क्योंकि दस में से छह (59%) लोगों का मानना है कि उन्हें कनाडा के प्रांतीय प्रधानमंत्रियों के मुकाबले अधिक प्रतिक्रिया देनी चाहिए. इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रम्प कनाडा पर टैरिफ लगाते हैं, तो उनका देश मज़बूती से जवाब देगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि सब कुछ विचाराधीन है. अगर अनुचित टैरिफ लगाए जाते हैं, तो हम मज़बूती से जवाब देंगे और हम कनाडाई लोगों का समर्थन करने और उनके हितों की रक्षा करने के लिए मौजूद रहेंगे.