menu-icon
India Daily

पाकिस्तान में सेना का मनोबल टूटा! बलोच विद्रोहियों के डर से 2500 सैनिकों ने दिया इस्तीफा

Pakistan Army Resignation: पाकिस्तानी सेना वर्तमान में बलोचिस्तान लिब्रेशन आर्मी के कारण गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है. हाल ही में हुए ट्रेन हाईजैक और बस हमलों ने सैनिकों में भय का माहौल बना दिया है, जिसके परिणामस्वरूप 2500 सैनिकों ने इस्तीफा दिया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pakistan Army
Courtesy: Social Media

Pakistan Army: पाकिस्तानी सेना इस समय बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के बढ़ते हमलों से मुश्किल में है. हाल ही में ट्रेन हाईजैक और सैन्य बसों पर हमले के कारण सेना के जवानों में जबरदस्त दहशत देखी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में 2500 सैनिकों ने इस्तीफा दे दिया है.

BLA का दावा - 90 पाकिस्तानी सैनिकों को किया ढेर

बता दें कि BLA ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर दावा किया कि उसने 90 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. संगठन के अनुसार, उसने आर्मी ब्रिगेडियर मुख्यालय पर आत्मघाती हमला किया, जिससे कई जवान मारे गए. सोशल मीडिया पर BLA के हमले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तानी पुलिस का दावा है कि इस हमले में सिर्फ 5 लोग मारे गए और 10 घायल हुए हैं. सेना और प्रशासन के आंकड़ों में भारी अंतर से यह साफ है कि हकीकत छिपाई जा रही है.

2500 पाकिस्तानी सैनिकों ने छोड़ी नौकरी!

BLA के लगातार हो रहे हमलों से पाकिस्तानी सेना के भीतर भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है. काबुल फ्रंटलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक हफ्ते में 2500 से ज्यादा सैनिकों ने इस्तीफा दिया है. पाकिस्तान पहले से गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और अब इस बढ़ती सुरक्षा चुनौती ने उसकी स्थिति को और कमजोर कर दिया है.

अरब देशों में शरण ले रहे पाकिस्तानी सैनिक

पाकिस्तानी सैनिक अब सऊदी अरब, कतर, कुवैत और यूएई जैसे खाड़ी देशों में रोजगार की तलाश कर रहे हैं. इन देशों में आर्थिक स्थिरता और सुरक्षित भविष्य की वजह से सैनिक वहां जाना पसंद कर रहे हैं, बजाय इसके कि वे अपने ही देश में अपनी जान जोखिम में डालें.

पाकिस्तानी सेना पर गहरा संकट

बहरहाल, सेना के बढ़ते इस्तीफों से यह सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान की सेना अपनी शक्ति खो रही है? सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि सैनिकों के मनोबल में गिरावट और असुरक्षा की भावना के कारण अब वे लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. क्या बलोच विद्रोहियों के हमले पाकिस्तानी सेना की नींव हिला देंगे? क्या सेना में बढ़ती अस्थिरता देश की सुरक्षा पर असर डालेगी? आने वाले समय में यह साफ हो जाएगा.