Anti Trump Rally: अमेरिका में विरोध का बिगुल, डोनाल्ड ट्रंप को बताया 'पागल'; भड़के प्रदर्शनकारियों ने दिया अल्टीमेटम

Trump Protest 2025: अमेरिका में हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विभाजनकारी नीतियों और एलन मस्क की पॉलिसी के खिलाफ आवाज उठाई, 50 राज्यों में 1,200 रैलियां आयोजित की गईं.

Imran Khan claims
Social Media

Trump Protest 2025: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ शनिवार को पूरे देश में हजारों लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया. 'हैंड्स ऑफ' नामक इस आंदोलन में लोगों ने वॉशिंगटन से लेकर न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन, फ्लोरिडा, कोलोराडो और लॉस एंजिल्स तक अपनी आवाज बुलंद की. यह ट्रम्प की व्हाइट हाउस वापसी के बाद अब तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन बताया जा रहा है.

'गुस्से में हूं हर वक्त', विरोधियों का फूटा गुस्सा

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें न्यूयॉर्क की चित्रकार शाइना केसनर ने कहा, ''मैं बहुत क्रोधित हूं, बहुत गुस्से में हूं, हर वक्त, हां. विशेषाधिकार प्राप्त, कथित श्वेत बलात्कारियों का एक समूह हमारे देश को चला रहा है. ये सही नहीं है.'' वहीं, वॉशिंगटन डीसी में हजारों की भीड़ नेशनल मॉल पर इकट्ठा हुई, जहां दर्जनों वक्ताओं ने ट्रम्प के खिलाफ जमकर भाषण दिए.

'वे हमारी सरकार को खत्म कर रहे हैं'

वहीं न्यू हैम्पशायर से आईं 64 वर्षीय डायने कोलिफ्रैथ ने कहा, ''हमारे पास करीब 100 लोग हैं जो बस और वैन से आए हैं, ताकि इस शर्मनाक सरकार के खिलाफ आवाज उठा सकें. यह प्रशासन हमारे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते तोड़ रहा है और देश के अंदर तबाही फैला रहा है.''

'गर्भपात विरोध' पर भी नाराजगी

लॉस एंजिल्स में एक महिला "द हैंडमेड्स टेल" के किरदार की ड्रेस में बड़ी सी तख्ती लिए दिखी, जिस पर लिखा था: "मेरे गर्भाशय से बाहर निकल जाओ", जो ट्रम्प की गर्भपात विरोधी नीतियों के खिलाफ संकेत था. डेनवर में एक प्रदर्शनकारी की तख्ती पर लिखा था: "अमेरिका को किसी राजा की जरूरत नहीं है."

यूरोप तक पहुंचा विरोध का असर

बता दें कि लंदन और बर्लिन जैसे शहरों में भी प्रदर्शन हुए. लंदन में लिज़ चैंबरलिन ने कहा, ''अमेरिका में जो हो रहा है, वह हर किसी की चिंता है. ट्रम्प हमें वैश्विक मंदी की ओर धकेल रहे हैं.'' बर्लिन की सुसैन फेस्ट ने कहा, ''वह आदमी पागल है. उसने संवैधानिक संकट खड़ा कर दिया है.''

ट्रम्प पर भड़के डेमोक्रेट नेता

इसके अलावा, नेशनल मॉल में डेमोक्रेट सांसद जेमी रस्किन ने कहा, ''कोई भी नैतिक व्यक्ति ऐसा तानाशाह नहीं चाहेगा जो हर चीज की कीमत तो जानता है पर उसका महत्व नहीं.'' वहीं कार्यकर्ता ग्रेलन हैगलर बोले, ''हम न तो बैठेंगे, न चुप रहेंगे, और न ही पीछे हटेंगे.''

व्हाइट हाउस ने किया विरोध को खारिज

हालांकि विरोध तेज है, लेकिन व्हाइट हाउस ने इसे नजरअंदाज कर दिया है. ट्रम्प ने साफ कहा, ''मेरी नीतियां कभी नहीं बदलेंगी.''

India Daily