Delhi Assembly Elections 2025

न रुकेगा, न ठहरेगा, एक-एक करके दुश्मनों को ठिकाने लगाएगा इजरायल, IDF की एयरस्ट्राइक में ढेर हुआ एक और हिजबुल्लाह कमांडर

Israel Hezbollah Conflict: इजरायल की सैनिक टुकड़ियों ने दक्षिणी लेबनान की ओर बढ़ते हुए हिजबुल्लाह को बड़ा झटका दिया है. हाल ही में हिजबुल्लाह के सुप्रीम लीडर हसन नसरल्लाह की मौत के बाद, इजरायली एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के एक और शीर्ष कमांडर नबील काऊक को निशाना बनाया गया. शनिवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हुए हवाई हमले में काऊक की मौत की पुष्टि हुई है.

Social Media
India Daily Live

Israel Hezbollah Conflict: इजरायल की सैनिक टुकड़ियों ने जब से दक्षिणी लेबनान की ओर रुख किया है. हिजबुल्लाह की कयामत सी आ गई है. पेजर विस्फोट से शुरु हुआ सफर उसके सुप्रीम लीडर हसन नसरल्लाह की मौत तक जा पहुंचा है. हालांकि इजरायल है कि वह अब भी न रुकने को तैयार है, न उसकी ठहरने की कोई योजना है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने कसम खाई है कि वह अपने दुश्मनों को चुन-चुन कर ठिकाने लगाएगी. इस बीच खबर सामने आई है कि इजरायली एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के एक और टॉप कमांडर को निशाना बनाया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हवाई हमले में हिजबुल्लाह के एक शीर्ष नेता को निशाना बनाया गया.इस हमले में हिजबुल्लाह के कमांडर की मौत हो गई. इससे पहले हुए हवाई हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी.अल-अरबिया द्वारा रिपोर्ट किए गए सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद में उपनेता नबील काऊक नवीनतम इजरायली हवाई हमले का लक्ष्य थे.

इजरायली सेना ने क्या कहा?

इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में सटीक हमले की घोषणा की.  बयान में कहा गया कि आईडीएफ (सेना) ने बेरूत के दहियाह इलाके में सटीक हमला किया.  विस्तार से जानकारी बाद में दी जाएगी. पूरी रात भर इजरायल ने साउथ बेरूत के उपनगर दहियाह के विभिन्न हिस्सों में हवाई हमले किए हैं. इन इलाकों में हजारों निवासी रहते हैं. 

हिजबुल्लाह ने अपने नेता की मौत पर क्या कहा? 

ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने शनिवार को पुष्टि की कि उसके नेता हसन नसरल्लाह की हत्या कर दी गई है. इससे पहले इजरायल ने दावा किया था कि उसने एक दिन पहले हवाई हमले में हसन नसरल्लाह को खत्म कर दिया है. हिजबुल्लाह ने अपना बयान जारी कर कहा कि हिजबुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरल्लाह अपने महान,अमर शहीद साथियों में शामिल हो गए हैं जिनका उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक नेतृत्व किया था.