अमेरिका में एक और भारतीय छात्र मिला शव, एक हफ्ते के भीतर तीसरी मौत
Indian Student in USA: अमेरिका के सिनसिनाटी में एक और भारतीय छात्र का शव मिला है. छात्र की मौत किस कारण हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस इस मामले को लेकर अपनी छानबीन कर रही है.
Indian Student in USA: अमेरिका के सिनसिनाटी में एक और भारतीय छात्र का शव मिला है. छात्र की मौत किस कारण हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस इस मामले को लेकर अपनी छानबीन कर रही है. बता दें कि एक हफ्ते के भीतर यह तीसरी घटना है जिसमें भारतीय छात्र की मौत हुई है.
इससे पहले जॉर्जिया में 25 साल के भारतीय छात्र विवेक सैनी की एक बेघर शख्स ने हथौड़े मारकर हत्या कर दी थी. विवेक ने हाल ही में अपनी एमबीए की पढ़ाई कंप्लीट की थी और एक स्टोर में काम कर रहा था. जूलियन फॉकनर नाम के आरोपी को विवेक ने रहने के लिए जगह और खाने के लिए सामान दिया था.
विवेक की मौत के बाद उसके परिजन शव को भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, अमेरिका की यूर्निवर्सिटी ऑफ इलिनोइस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 18 साल के एक इंडियन स्टूडेंट का शव भी यूनिवर्सिटी कैंपस में पाया गया था.