menu-icon
India Daily

अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स और उसकी बेटी की गोली मारकर की गई हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

America Crime News: अमेरिका में भारतीय मूल के एक शख्स और उसके बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
An Indian origin man and his daughter were shot dead in US
Courtesy: Social Media

America Crime News: अमेरिका के वर्जीनिया राज्य के एक कंवीनियंस स्टोर में भारतीय मूल के 56 वर्षीय प्रदीपकुमार पटेल और उनकी 24 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह दुखद घटना 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे के आसपास हुई. घटना वर्जीनिया के अकॉमैक काउंटी के लैंकफोर्ड हाइवे स्थित एक स्टोर में घटी, जब दोनों पीड़ित वहां काम कर रहे थे.

पुलिस का बयान और कार्यवाही

अकॉमैक काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने एक पुरुष को गंभीर गोली लगने की स्थिति में पाया. बाद में जब पुलिस ने इमारत की तलाशी ली, तो एक महिला को भी गोली लगी हुई पाई गई.

पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.

आरोपी की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने 44 वर्षीय जॉर्ज फ्रेज़ियर डेवन व्हार्टन को गिरफ्तार किया है, जो कि ओनानकॉक का निवासी है. उस पर पहले डिग्री की हत्या, पहले डिग्री की हत्या का प्रयास, एक फेलन द्वारा आग्नेयास्त्र का कब्जा और अपराध में आग्नेयास्त्र के उपयोग के आरोप लगाए गए हैं. गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को अकॉमैक जेल में बिना जमानत के रखा गया है.

प्रदीपकुमार पटेल के रिश्तेदार, पैरेश पटेल ने बताया कि मृतक दोनों व्यक्ति उनके परिवार के सदस्य थे. उन्होंने बताया कि उनकी कजिन की पत्नी और उसके पिता सुबह काम पर थे जब यह घटना घटी. यह घटना भारतीय समुदाय के लिए बड़े झटके के रूप में सामने आई है.

यह घटना अमेरिका में भारतीय समुदाय के बीच गहरी चिंता का कारण बन गई है. शेरिफ कार्यालय ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक गोलीबारी के कारण का पता नहीं चल पाया है.