menu-icon
India Daily

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति असद को रूस में दिया गया जहर? रूसी जासूस ने दुनिया को चौंकाया

सीरिया में विद्रोहियों के आक्रमण के बाद बीते 8 दिसंबर से बशर अल-असद रूसी के संरक्षण में हैं. अब उनको शरीर में जहर पाया गया है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Bashar al-Assad
Courtesy: x

Bashar al-Assad: सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को जहर देकर मारने की कोशिशि हुई है. असद बीते 8 दिसंबर को सीरिया से भागने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के संरक्षण में हैं, पिछले रविवार को वे गंभीर रूप से बीमार हो गए. इस बात का खुलासा रूस के एक पूर्व जासूस ने किया है. उसने बताया कि रविवार को असद को गंभीर खांसी और घुटन हुई, जिसके बाद उन्होंने मेडिकल सपोर्ट की मांग की थी.

रूस के पूर्व जासूस ने बताया कि रविवार को बशर अल-असद ने सुरक्षा गार्डों से तबीयत खराब होने की बात कही और डॉक्टरों को बुलाने के लिए कहा. इस दौरान उनको सांस लेने में तकलीफ थी. इतना कहने की बात उनकी हालत काफी गंभीर हो गई और तेजी से खांसने लगे. इस दौरान असद को पानी दिया गया, लेकिन उनको आराम नहीं मिला. अचानक पेट और सिर में दर्द होने लगा. 

असद के शरीर में पाया गया जहर

अचानक बीमार होने के बाद बशर अल-असद का उनके अपार्टमेंट में ही इलाज किया गया और जांच में उनके शरीर में जहर की मौजूदगी का पता चला. पोस्ट में दावा किया गया, "पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति के शरीर में जहरीले पदार्थ के संपर्क में आने के निशान पाए गए." सोमवार तक पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति की हालत कथित तौर पर स्थिर हो गई थी; हालांकि, जहर दिए जाने की घटना के संबंध में सीरियाई या रूसी अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

रूस पर इस्लामी ताकतों ने किया कब्जा

बशर अल-असद की स्वास्थ्य संबंधी चिंता एक नाटकीय विद्रोही हमले के बाद आई है, जिसके कारण उन्हें सत्ता से बेदखल होना पड़ा. विद्रोही ताकतों के गठबंधन द्वारा तेजी से कब्जे के बीच उन्होंने रूस में शरण ली थी, जिसमें इस्लामिस्ट समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) भी शामिल था, जिसने दमिश्क पर कब्जा कर लिया था.

असद की पत्नी ने तलाक की लगाई है अर्जी

इसके अलावा, अपदस्थ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की पत्नी अस्मा अल-असद ने रूसी अदालत में तलाक के लिए अर्जी दायर की है और मॉस्को छोड़ने के लिए विशेष अनुमति मांग रही हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अस्मा निर्वासन में अपने जीवन से असंतुष्ट हैं और यूनाइटेड किंगडम में लंदन लौटने के लिए उत्सुक हैं, जहां उनके पास दोहरी नागरिकता है.

रूस में असद के परिवार पर प्रतिबंध

सीरिया में बढ़ते संघर्ष के बीच अपने पति बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद , अल-असद परिवार ने रूस में शरण ली, जहां उन्हें महत्वपूर्ण प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. बशर अल-असद की शरणार्थी स्थिति उन्हें मास्को छोड़ने या राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने से रोकती है और रूसी अधिकारियों ने उनकी संपत्ति जब्त कर ली है.