London Protest On Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोषों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लंदन में भारतीय मूल के नागरिकों ने पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. तख्तियों और झंडों के साथ बड़ी संख्या में भारतीय प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. लेकिन इस शांतिपूर्ण विरोध के बीच जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया.
पाकिस्तानी अधिकारी ने किया गला काटने का इशारा
बता दें कि लंदन स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन से एक अधिकारी बाहर निकला और प्रदर्शनकारियों की ओर देखकर बेहद आपत्तिजनक हरकत की. सामने खड़े भारतीयों को इशारों में गला काटने की धमकी दी गई. बताया जा रहा है कि यह अधिकारी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना का अताशे कर्नल तैमूर राहत था. इस पूरी घटना को मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
#BREAKING: Pakistan Army Defence Attache in London gestures towards Indian protestors to slit their throat publicly. This is Colonel Taimur Rahat of Pakistan Army, Air and Army Attache at Pakistan’s Mission in UK. No difference between a thug illiterate terrorist at this coward. pic.twitter.com/eZdRxqBN4q
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 25, 2025
पाकिस्तान की सोच का खुला प्रदर्शन
वहीं कर्नल तैमूर की यह हरकत महज एक इशारा नहीं बल्कि पाकिस्तान की उस मानसिकता को दर्शाती है, जो आतंकवाद को खुलकर समर्थन देती है. जिस हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है, उसी पर विरोध कर रहे लोगों को धमकाना पाकिस्तान के दोहरे रवैये को उजागर करता है.
VIDEO | Indian community stages protest outside the Pakistan High Commission in London against the Pahalgam terror attack that took 26 innocent lives.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/QDGnm7vPBl
हर तरफ हो रही निंदा
इस घटना के बाद न सिर्फ भारतीय समुदाय में आक्रोश है, बल्कि ब्रिटेन में मौजूद कई मानवाधिकार संगठनों ने भी इसकी आलोचना की है. लंदन स्थित भारतीय समुदाय के सदस्यों ने मांग की है कि ब्रिटिश सरकार इस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और पाकिस्तान से इस शर्मनाक व्यवहार पर जवाब मांगे.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री भी स्वीकार चुके हैं आतंकियों से संबंध
हालांकि, गौर करने वाली बात यह भी है कि कुछ समय पहले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने ब्रिटिश मीडिया के सामने स्वीकार किया था कि उनके देश ने आतंकियों को संरक्षण दिया है. ऐसे में कर्नल तैमूर राहत की हरकत कोई नई बात नहीं लगती, बल्कि यह उसी सोच का हिस्सा है जिसे पाकिस्तान वर्षों से पालता आ रहा है.