menu-icon
India Daily

Pahalgam Attack: लंदन में हो रहे प्रदर्शन के बीच पाक अधिकारी ने दी 'गला काटने' की धमकी, VIDEO देख आपका भी खौल उठेगा खून

Pahalgam Terrorist Attack: लंदन में पाकिस्तानी एम्बेसी के एक अधिकारी ने भारतीय प्रदर्शनकारियों की ओर इशारा करते हुए सार्वजनिक रूप से उन्हें गला काटने की धमकी दी, जो कि एक गंभीर और चिंताजनक घटना है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pahalgam Attack VIDEO viral
Courtesy: Social Media

London Protest On Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोषों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लंदन में भारतीय मूल के नागरिकों ने पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. तख्तियों और झंडों के साथ बड़ी संख्या में भारतीय प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. लेकिन इस शांतिपूर्ण विरोध के बीच जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया.

पाकिस्तानी अधिकारी ने किया गला काटने का इशारा

बता दें कि लंदन स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन से एक अधिकारी बाहर निकला और प्रदर्शनकारियों की ओर देखकर बेहद आपत्तिजनक हरकत की. सामने खड़े भारतीयों को इशारों में गला काटने की धमकी दी गई. बताया जा रहा है कि यह अधिकारी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना का अताशे कर्नल तैमूर राहत था. इस पूरी घटना को मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

पाकिस्तान की सोच का खुला प्रदर्शन

वहीं कर्नल तैमूर की यह हरकत महज एक इशारा नहीं बल्कि पाकिस्तान की उस मानसिकता को दर्शाती है, जो आतंकवाद को खुलकर समर्थन देती है. जिस हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है, उसी पर विरोध कर रहे लोगों को धमकाना पाकिस्तान के दोहरे रवैये को उजागर करता है.

हर तरफ हो रही निंदा

इस घटना के बाद न सिर्फ भारतीय समुदाय में आक्रोश है, बल्कि ब्रिटेन में मौजूद कई मानवाधिकार संगठनों ने भी इसकी आलोचना की है. लंदन स्थित भारतीय समुदाय के सदस्यों ने मांग की है कि ब्रिटिश सरकार इस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और पाकिस्तान से इस शर्मनाक व्यवहार पर जवाब मांगे.

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री भी स्वीकार चुके हैं आतंकियों से संबंध

हालांकि, गौर करने वाली बात यह भी है कि कुछ समय पहले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने ब्रिटिश मीडिया के सामने स्वीकार किया था कि उनके देश ने आतंकियों को संरक्षण दिया है. ऐसे में कर्नल तैमूर राहत की हरकत कोई नई बात नहीं लगती, बल्कि यह उसी सोच का हिस्सा है जिसे पाकिस्तान वर्षों से पालता आ रहा है.