menu-icon
India Daily

म्यांमार में विनाशकारी भूकंप के बीच 600 फीट ऊंची इमारतों के बीच छलांग लगाकर पति ने बचाई पत्नी और बेटी की जान, वीडियो वायरल

जुन ने कहा कि मेरे दिमाग में बस यही था कि कमरे में लौटकर अपनी पत्नी और बच्ची को बचाऊं. मैं जानता था कि इमारत टूट रही है, लेकिन मैंने अंतर देखा और छलांग लगा दी. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद अपनी पत्नी और बच्चे को बचाना था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Amid devastating earthquake in Myanmar husband saved wife and daughter life by jumping between 600 f

एक वायरल वीडियो में दिल दहला देने वाला क्षण कैद हुआ, जब बैंकॉक में 600 फीट की ऊंचाई पर एक व्यक्ति ने दो ढहती गगनचुंबी इमारतों के बीच छलांग लगाकर अपनी पत्नी और बेटी को बचाने की कोशिश की. यह घटना तब हुई जब 28 मार्च को म्यांमार, थाईलैंड और आसपास के देशों में 7.7 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया.

नन्हें परिवार के लिए जोखिम भरी छलांग
क्वोन यंग जुन बैंकॉक के पार्क ओरिजिन थोंगलोर कॉन्डो कॉम्प्लेक्स की 52वीं मंजिल पर व्यायाम कर रहे थे, तभी भूकंप के झटके महसूस हुए. खतरे को भांपते हुए वे उस टूटे हुए 600 फीट ऊंचे पैदल मार्ग की ओर दौड़े, जो उनकी इमारत को उस इमारत से जोड़ता था जहां उनकी पत्नी और बच्ची थीं. बिना सोचे-समझे जुन ने टूटी संरचना के पार छलांग लगा दी. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, डेली मेल द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में उनकी यह साहसी छलांग दिखाई गई. दूसरी ओर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी और बच्ची पहले ही सुरक्षित निकाल लिए गए थे. इसके बाद वे 40 से अधिक मंजिलें नीचे उतरे और बाहर अपने परिवार से मिले. चमत्कारिक रूप से उन्हें मामूली चोटें ही आईं.

"बस पत्नी और बच्ची को बचाना था"
जुन ने कहा, "मेरे दिमाग में बस यही था कि कमरे में लौटकर अपनी पत्नी और बच्ची को बचाऊं. मैं जानता था कि इमारत टूट रही है, लेकिन मैंने अंतर देखा और छलांग लगा दी." उनकी पत्नी सुकन्या युतुआम ने वीडियो देखकर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, "यह बहुत खतरनाक था. जब मैंने क्लिप देखी, तो मैं भी बाकियों की तरह हैरान थी. उसकी प्रवृत्ति ने उसे इमारतों के बीच कूदने के लिए मजबूर किया."


म्यांमार में मृतकों का आंकड़ा 3,000 पार
म्यांमार में भूकंप के लगभग एक सप्ताह बाद, सैन्य सरकार के अनुसार मृतकों की संख्या 3,085 तक पहुंच गई है. बचाव दल शवों को निकाल रहे हैं, जबकि सहायता समूह बचे लोगों को चिकित्सा और आश्रय प्रदान कर रहे हैं.