अमेरिकी महिला ने पाकिस्तान में काटा गदर! 19 साल के लड़के के प्यार में पार की सरहदें, शादी करने आई थी कराची

अमेरिका की ओनिजा एंड्रयू रॉबिंस ने इश्क में सभी सरहदें ही पार कर दीं. न्यूयॉर्क से पाकिस्तान के कराची पहुंची इस अमेरिकी महिला की लवस्टोरी ने पूरे पाकिस्तान में तहलका मचा दिया है. उसकी यह कहानी इतनी सुर्खियों में आई कि उसने टिकटॉक पर वीडियो बना कर पूरे पाकिस्तान में हंगामा खड़ा कर दिया.

Social Media

American Woman: कहते हैं कि प्यार में लोग सारी हदें पार कर देते हैं, लेकिन अमेरिका की ओनिजा एंड्रयू रॉबिंस ने तो इश्क में सभी सरहदें ही पार कर दीं. न्यूयॉर्क से पाकिस्तान के कराची पहुंची इस अमेरिकी महिला की लवस्टोरी ने पूरे पाकिस्तान में तहलका मचा दिया है. ओनिजा ने 19 साल के युवक निदाल अहमद मेमन से शादी करने के लिए पाकिस्तान का रुख किया था, जिसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. उसकी यह कहानी इतनी सुर्खियों में आई कि उसने टिकटॉक पर वीडियो बना कर पूरे पाकिस्तान में हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद बड़ी मुश्किल से ओनिजा को वापस अमेरिका भेजने का इंतजाम किया गया.

पाकिस्तानी युवक के प्यार में पागल

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क की रहने वाली 33 साल की ओनिजा अक्टूबर 2024 में अपने ऑनलाइन प्रेमी निदाल अहमद मेमन से मिलने कराची आई थी. जैसे ही उसने सोशल मीडिया पर अपनी इस यात्रा की जानकारी दी, उसकी लवस्टोरी ने दुनिया भर के यूजर्स का ध्यान खींचा. ओनिजा ने अपनी वीडियो में खास फिल्टर का इस्तेमाल किया, ताकि वह अजीब न लगे. शुरुआत में, निदाल का परिवार इस शादी के लिए सहमत था, लेकिन जैसे ही विवाद बढ़ने लगे, उन्होंने अपना घर छोड़ने का फैसला किया.

शादी के लिए पाकिस्तान आई अमेरिकी महिला

ओनिजा ने दावा किया था कि वह अपने प्रेमी से शादी के लिए पाकिस्तान आई है और उसे वापस जाने के लिए पैसे भी नहीं हैं. अक्टूबर 2024 में वीजा की मियाद खत्म होने के बाद, वह कराची में फंस गई और सिंध के गवर्नर तक यह मामला पहुंचने के बाद उन्हें वीजा बढ़ाने का आश्वासन मिला. इसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने महिला के वतन वापसी की व्यवस्था की, लेकिन जब बोर्डिंग के समय ओनिजा ने विमान में चढ़ने से इनकार कर दिया, तो वह सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और धरना दे दिया.

ओनिजा ने यह दावा किया कि वह अपने प्रेमी को छोड़कर पाकिस्तान से वापस नहीं जाएगी. इसके बाद उसने पाकिस्तान की सरकार से एक लाख डॉलर (लगभग 2.80 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) का मुआवजा और साथ ही नागरिकता की मांग कर दी. महिला ने पाकिस्तान के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को खराब बताते हुए सरकार से सुधार की पेशकश भी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे उसकी कहानी और भी चर्चित हो गई.

इंटरनेट यूजर्स और मीडिया में मचा बवाल

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने महिला का मजाक उड़ाया, वहीं कुछ ने पाकिस्तानी युवक को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया. एक एनजीओ 'छीपा' ने महिला की मदद की कोशिश की, क्योंकि पुलिस ने प्रेमी के फरार होने के बाद ओनिजा की जिम्मेदारी इसी एनजीओ को सौंप दी थी. हालांकि, आसपास लोगों ने उसे निशाना बनाया और कुछ मनचलों ने उसके साथ बदसलूकी तक की. एक पाकिस्तानी शख्स ने मीडिया को बताया कि वह ओनिजा का बेटा है और उसकी मां मानसिक बीमारी से जूझ रही हैं.

काफी विवादों और विरोध के बाद, आखिरकार ओनिजा को पाकिस्तान से वापस अमेरिका भेजा गया. इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया, और यह मामला अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है.