टेकऑफ के बाद फटा अमेरिकी विमान का टायर, हलक में अटकी 249 लोगों की जान, फिर यहां कराई इमरजेंसी लैंडिंग

American Airlines Plane Tire Burst: बोइंग 777 विमानों में लगातार टेक्निकल खराबी की खबरें सामने आ रही हैं. एक हफ्ते में दूसरी बड़ी घटना हुई है. बुधवार को फिर से एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.

American Airlines Plane Tire Burst: अमेरिका में एक हफ्ते में दूसरी बार विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. अमेरिकन एयरलाइंस बोइंग 777 ने बुधवार शाम को डलास फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के बाद आई टैक्निकल खराबी के बाद विमान को लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया है. 

फ्लाइट AA-345 बुधवार को 249 लोगों के साथ 8:45 बजे लॉस एंजिल्स में उतरी, हिंदूस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में किसी भी यात्री या फिर फ्लाइट मैंबर को कोई चोट नहीं आई है. सीबीएस न्यूज के मुताबिक विमान का एक टायर फटा था, जिसकी जानकारी होने पर पायलटों ने इमरजेंसी की घोषणा की. हालांकि अमेरिकन एयरलाइंस के अधिकारियों ने ऐसे दावों को खारिज कर दिया.

अमेरिकन एयरलाइंस ने इमरजेंसी लैंडिंग पर कही ये बात

अमेरिकन एयरलाइंस ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि विमान 23 साल पुराना बोइंग 777 है, जिसने बिना किसी दिक्कत के लॉस एंजिल्स में लैंडिंग की है. कहा गया है कि विमान बिना किसी परेशानी के उतरा है. सभी यात्री और सदस्य ठीक हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना बोइंग विमानों में लगातार तकनीकी और सुरक्षा मुद्दों पर बढ़ती चिंताओं के बीच हुई है.

एक हफ्ते में दूसरी बड़ी घटना

इसी हफ्ते यूनाइटेड एयरलाइंस बोइंग 777-20 में भी तकनीकी खराबी आई थी. इस विमान ने सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जापान के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के बाद विमान का एक लैंडिंग गियर गिर गया था, जिसके बाद इस विमान की भी लॉस एंजिल्स में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.

इस विमान में सवार थे 235 यात्री

विमान में 235 यात्री, चार पायलट और 10 फ्लाइट अटेंडेंट मौजूद थे. इसके बाद यूनाइटेड एयरलाइंस के बोइंग 777-300 को सोमवार को हवा में ईंधन रिसाव के बाद इमरजेंसी लैंड कराया गया था.